Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor Jan Suraaj seeks applications for election candidates have to clear 4 tests

4 टेस्ट पास करेंगे तब मिलेगा प्रशांत किशोर का टिकट, जन सुराज ने चुनाव लड़ने को आवेदन मांगे

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। पार्टी के अंदर चार स्तर पर टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
4 टेस्ट पास करेंगे तब मिलेगा प्रशांत किशोर का टिकट, जन सुराज ने चुनाव लड़ने को आवेदन मांगे

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीके की पार्टी ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन मांगें हैं। पार्टी के अंदर आवेदकों को कुल चार स्तर पर टेस्ट पास करने होंगे, तब जाकर उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा। जन सुराज की चुनाव समिति ने मंगलवार को बताया कि 11 मार्च तक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं।

जन सुराज की केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक आर एन सिंह ने बताया कि आवेदकों का मूल्यांकन के लिए 10 मापदंड तय किए गए हैं। सबसे पहले आवेदकों को विधानसभा क्षेत्र में ही स्थानीय लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों का टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद जिला और अनुमंडल स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर के पीछे पड़ी JDU; एनजीओ के रास्ते जन सुराज की फंडिंग का आरोप

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीके की पार्टी ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन मांगें हैं। पार्टी के अंदर आवेदकों को कुल चार स्तर पर टेस्ट पास करने होंगे, तब जाकर उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा। जन सुराज की चुनाव समिति ने मंगलवार को बताया कि 11 मार्च तक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं।

जन सुराज की केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक आर एन सिंह ने बताया कि आवेदकों का मूल्यांकन के लिए 10 मापदंड तय किए गए हैं। सबसे पहले आवेदकों को विधानसभा क्षेत्र में ही स्थानीय लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों का टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद जिला और अनुमंडल स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा।

|#+|

इसके बाद 11 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति जिलों से आए नामों पर विचार करेगी। फिर उनमें से हर विधानसभा के चुनिंदा आवेदकों के नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजे जाएंगे। बाद में जन सुराज पार्टी का आलाकमान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का नाम घोषित करेगा।

इन मापदंडों पर टिकट तय करेगी पीके की पार्टी

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए 10 मापदंड तय किए हैं। इनमें आवेदक की सामाजिक छवि को ध्यान में रखा जाएगा। साथ ही उम्मीदवार को चुनाव लड़ने और राजनीतिक संगठन चलाने का अनुभव है या नहीं, इसे देख जाएगा। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में उसकी स्वीकार्यता, पार्टी के प्रति वफादारी, चुनाव प्रचार, कार्यकर्ताओं की टीम, चुनाव जीतने की संभावना, विधानसभा के विकास की समझ, सोशल मीडिया फोलोअर्स की संख्या, आर्थिक स्थिति जैसे फैक्टर के आधार पर टिकट तय किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें