Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant kishor is confusing people said misa bharti

प्रशांत किशोर भ्रम फैला रहे, PM मोदी और नीतीश से जनता के लिए कुछ काम क्यों नहीं करवाया; बोलीं मीसा भारती

मीसा भारती ने कहा कि प्रशांत किशोर तरह तरह के वादे कर रहे हैं। बुधवार को दस सर्कुलर रोड के पास मीडिया से बातचीत में मीसा ने कहा कि जो देश का प्रधानमंत्री बना सकता है.. उसने बिहार के युवाओं केलिए काम क्यों नहीं किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 2 Oct 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रशांत किशोर ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। नई पार्टी का नाम जन सुराज रखा गया है। बुधवार को एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने पार्टी के नए नाम का ऐलान किया है। लेकिन इससे पहले राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने प्रशांत किशोर पर जबरदस्त हमला बोला। राजद सांसद डॉ मीसा भारती ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर बिहार में केवल भ्रम फैला रहे हैं। भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए पार्टी का गठन कर रहे हैं। मीसा भारती ने कहा कि प्रशांत किशोर तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। बुधवार को दस सर्कुलर रोड के पास मीडिया से बातचीत में मीसा ने कहा कि जो देश का प्रधानमंत्री बना सकता है.. उसने बिहार के युवाओं केलिए काम क्यों नहीं किया।

तब उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश से जनता के लिए कुछ काम क्यों नहीं करवाया? मीसा भारती ने कहा कि, पीके बोल रहे हैं कि जो त्योहारों में बिहार आएगा वो बिहार से बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पीके ट्रेन भर-भरके लोगों को बिहार बुला रहे हैं, टिकट करा रहे हैं कि आइए वोट देकर चले जाइए। सब को रखेंगे बिहार में फिर जब सब वोट दे देंगे तो उनको बोलेंगे कि वापस चले जाइए।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें