Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor dominates Darbhanga Zila Parishad president and vice president from Jan Suraaj

दरभंगा जिला परिषद में प्रशांत किशोर का डंका, जन सुराज की हुईं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

दरभंगा जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों प्रशांत किशोर के संगठन जन सुराज के पास चले गए हैं। अध्यक्ष सीता देवी के साथ नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अरुणा झा ने पीके के अभियान को समर्थन दिया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना/दरभंगाThu, 22 Aug 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने जा रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन जन सुराज ने दरभंगा जिला परिषद में अपना परचम लहराया है। दरभंगा जिला परिषद की अध्यक्ष सीता देवी और नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अरुणा झा ने जन सुराज को समर्थन दिया है। पीके के संगठन की ओर से दावा किया गया है कि दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव में अरुणा जन सुराज के समर्थन से ही निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

जन सुराज से जुड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर के अभियान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थीं। इसके बाद 21 अगस्त को अरुणा झा दरभंगा जिला परिषद की उपाध्यक्ष बन गई हैं। सीता देवी और अरुणा झा ने इसके लिए प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज मुहिम में वे पीके के साथ हैं और समाज में एक बेहतर राजनीतिक विकल्प बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश-तेजस्वी से सेमीफाइनल खेलेंगे पीके, उपचुनाव में कैंडिडेट उतारेगा जन सुराज

बता दें कि दरभंगा जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष ललिता झा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद उनकी कुर्सी चली गई थी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। इसमें 36 पार्षदों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष पद के लिए जन सुराज समर्थित अरुणा झा ने ही नामांकन किया। उनके विरोध में एक भी प्रत्याशी नहीं आया। इसके बाद डीएम राजीव रौशन ने झा के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें