Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor claims only white money in Jan Suraaj funding will release list of donations

चेक से लेता हूं, चेक से देता हूं; जन सुराज के चंदे का हिसाब देंगे प्रशांत किशोर, बोले- सारा पैसा व्हाइट

  • जन सुराज के संस्थापक और दिग्गज चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि दो साल से चल रही उनकी पदयात्रा और जन सुराज पर खर्च हुए करोड़ों रुपए सफेद धन हैं क्योंकि वो सिर्फ चेक से चंदा लेते हैं और सारा खर्च भी चेक से करते हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 12 Aug 2024 01:51 PM
share Share

दिग्गज चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि जन सुराज के दो साल से चल रहे अभियान पर खर्च हुआ सारा पैसा सफेद धन (White Money) है क्योंकि वो सिर्फ चेक से चंदा लेते हैं और चेक से ही बिल और सैलरी का भुगतान करते हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अभियान (पदयात्रा पढ़ें) के बाद वो सारे चंदों का हिसाब जारी करेंगे जिससे पता चल जाएगा कि किसने कितना दिया और कहां खर्च हुआ। प्रशांत ने कहा कि पिछले 10 साल में उन्होंने जिन लोगों के साथ काम किया और जिन लोगों ने उनके साथ काम किया, देश भर में फैले उन सारे लोगों से वो चंदा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज के उम्मीदवारों को वो दूसरे दलों से प्रचार, संगठन और पैसा में कमजोर नहीं पड़ने देंगे।

प्रशांत किशोर ने लाइव सिटीज के साथ एक इंटरव्यू में जन सुराज की फंडिंग के सवाल पर कहा- “प्रशांत किशोर के पास सरस्वती की कृपा है। लक्ष्मी सरस्वती से आती हैं। प्रशांत किशोर के पास सरस्वती का वरदान है। बापा-दादा उद्योगपति नहीं हैं, जमींदार नहीं हैं. हम कोई धंधा, बिजनेस या ठेकेदारी भी नहीं करते। बिहार में कोई नहीं कह सकता कि मैंने एक रुपया लिया हो।” प्रशांत ने कहा- “पैसा आता है उन लोगों से, पूरे देश से, जिन्होंने पिछले 10 साल में मुझे काम करते देखा है। जो मेरे अनुभव को, मेरी समझ को, मेरी विद्वता को, मेरे पराक्रम को, मेरे प्रयास को मानते हैं कि ये आदमी कुछ कर सकता है। उसी अनुभव, उसी प्रयास, उसी विद्वता से मैंने एक-दो नहीं, दसियों राज्यों में लोगों की मदद की, उनको सरकार बनाने में मदद की।”

जन सुराज के सीएम कैंडिडेट नहीं बनेंगे प्रशांत किशोर, तो पार्टी में करेंगे क्या? पीके ने खुद बताया मास्टरप्लान

प्रशांत किशोर ने कहा कि जितने लोगों ने उन्हें काम करते देखा, जिनके साथ उन्होंने काम किया है या जिन्होंने उनके साथ काम किया, वो एक बहुत बड़ा समूह है। उन्होंने बताया कि वो उन सबके सामने हाथ फैला रहे हैं कि सबसे गरीब और पिछड़े राज्य बिहार में वो चाहते हैं कि गरीब से गरीब का लड़का भी अगर काबिल है तो उसको चुनाव लड़ाया जाए। पीके ने कहा-"उसके सामने बालू माफिया है, शराब माफिया है, विधायक का बेटा है, सांसद का बेटा है, लेकिन उसे लड़ाने के लिए प्रशांत किशोर है। तुम पैसा दो ताकि वो पैसे के कारण ना हारे। पूरे हिन्दुस्तान से पैसा मांगकर ला रहा हूं।"

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- एक घंटे में शराबबंदी खत्म करेंगे; नीतीश की जेडीयू को 20 सीट नहीं आएगी

जन सुराज के चंदे में काला धन होने की संभावनाओं को खारिज करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सब बिल्कुल व्हाइट में आ रहा है। उन्होंने कहा- “किसी को एक रुपया कैश में नहीं दिया है। किसी को सैलरी या बिल का भुगतान कैश में नहीं किया। कोई खड़ा होकर कह दे तो कैमरे पर माफी मांग लूंगा। चेक से ही पैसा लेता हूं और चेक से ही पैसा खर्च करता हूं। हर महीने का किसने दिया और कहां खर्च हुआ, हिसाब दूंगा। अभियान खत्म होने के बाद।” 

प्रशांत किशोर की पार्टी की लॉन्चिंग डेट तय, 75 मुस्लिमों को टिकट; दलितों पर क्या प्लान?

राष्ट्रीय पार्टियों और उनके संसाधन के मुकाबले जन सुराज की तैयारियों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वो सोच-समझकर आए हैं कि कितना पैसा बहाना पड़ेगा, कितनी मेहनत करनी पड़ेगी, कैसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी, कितना चंदा जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज के कैंडिडेट को पैसे की कमी नहीं होने देंगे। प्रशांत ने कहा- “गरीब घर के लोग पैसा और जाति की चिंता ना करें। चुनाव, संगठन, कार्यकर्ता की चिंता मत करो। इन सभी चीजों में तुमको बाकी दलों से आगे कर दूंगा। तुम बस समाज का वोट जीतकर लाओ।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें