गश्ती के दौरान गाड़ी में सोते मिले पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर 2 महिला सिपाही समेत 4 सस्पेंड
पिछले दिनों पटना में गश्ती के दौरान सोते हुए तीन पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, थाने के ओडी पदाधिकारी बेल्ट और पैंट का बटन खोलकर आराम करते हुए पाया गया। एसएसपी ने चारों को सस्पेंड कर दिया है।
बिहार के पटना जिले में गश्ती के दौरान गाड़ी में सोना दो महिला सिपाहियों और एक पीटीसी जवान को महंगा पड़ गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच की। जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं बुद्धा कॉलोनी थाने के ही एक ओडी पदाधिकारी को बेल्ट खोलकर ड्यूटी करने के आरोप में निलंबित किया गया है। वहीं एक सैप जवान रवि कुमार का अनुबंध समाप्त करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।
हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गश्ती गाड़ी पर सवार डीपीसी निरंजन कुमार यादव, महिला सिपाही पूजा कुमारी और महिला सिपाही अनीता कुमारी शामिल हैं। सस्पेंड हुए ओडी पदाधिकारी का नाम एएसआई विजय कुमार है। दरअसल, पिछले ही दिनों बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में गश्त लगाने वाली डायल 112 की गाड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में गश्ती करने के बजाये पुलिसकर्मी आराम फरमाते दिखे। जबकि थाने में ओडी पदाधिकारी पैंट की बटन और बेल्ट खोलकर आराम फरमा रहा था।
एसएसपी ने वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश दिए। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होने की पुष्टि की है। पटना जिले के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने यह स्पष्ट किया है कि गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दिन हो या रात हर वक्त गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहना है। संदिग्धों से पूछताछ करनी है। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी लेनी है।