Hindi Newsबिहार न्यूज़poisonous liquor killed many people in bihar helicopter will keep eye on sand mining

Bihar Top News Today: बिहार में शराब कांड पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा, बालू माफियाओं पर सख्ती

Bihar Top News Today 17th October 2024: बिहार सरकार अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। सरकार ने साफ किया है कि बालू खनन पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए नजर रखी जाएगी। जहरीली शराब से अब तक 15 लोग मरे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 Oct 2024 08:16 AM
share Share

Bihar Top News Today 17th October 2024: बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इस मामले की जांच के लिए अब SIT बना दी गई है। तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है। सरकार ने बिहार के दो बैंकों के विलय का प्लान तैयार किया है। बिहार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जनवरी के महीने से शुरू होगा। यह एयरपोर्ट सालाना एक करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला होगा। बिहार सरकार अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। सरकार ने साफ किया है कि बालू खनन पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए नजर रखी जाएगी।

पढ़ें प्रमुख खबरें-:

पढ़ें: टीकाकरण कैंप में चार महीने की बच्ची को लगाए पांच इंजेक्शन, मौत के बाद FIR दर्ज

बिहार के खगड़िया जिले में टीकाकरण के बाद चार महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। जिले के गोगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 32 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-4 पर आयोजित टीकाकरण अभियान में चार माह की बच्ची को टीका लगाने के बाद रात में बच्ची की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात की है। मृत बच्ची जमालपुर इमली तल के पास की रहने वाली है। परिजनों ने मृत बच्ची को लेकर गुरुवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लिखित शिकायत दी है।

पढ़ें: यात्रियों से भरी बस पानी में समाई, पुलिसवालों ने जान की बाजी लगा लोगों को बचाया

बिहार में पुलिसवालों की जांबाजी चर्चा में है। यहां कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई है। मामला खगड़िया जिले का है। दरअसल यहां यात्रियों से भरी एक बस पानी में समा गई। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कुछ पुलिसवाले पानी में उतर गए और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए।

पढ़ें: इतनी गोली मारूंगा.., बिहार में RJD विधायक को फोन पर धमकी; 25 लाख की डिमांड

बिहार में RJD विधायक से फोन पर रंगदारी मांगी गई और रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के बाजपट्टी से विधायक मुकेश कुमार यादव को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर यह धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि राजद विधायक से 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में विधायक निजी सचिव अभिराम पांडेय ने एक आवेदन स्थानीय थाने में दिया था। अभिराम पांडेय की तरफ से शिकायत में कहा गया था कि विधायक का मोबाइल उनके पास ही रहता है।

पढ़ें: शराब से 27 लोगों की हत्या, पुलिस- माफियाओं की मिलीभगत; तेजस्वी का CM पर तंज

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। सीवान जिले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है तो वही छपरा में 4 लोग मौत की नींद सो चुके हैं। नशे की घूंट लगाने के बाद से कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गई है। दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गई। बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है।

पढ़ें: सीवान में अब तक 20 की मौत, छपरा में 3 गिरफ्तार और 7 हजार लीटर शराब जब्त

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब से मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रही है। सीवान जिले के भगवानपुर कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। थोड़ी देर पहले ही जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार , सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए 25 लोगों में से 11 और लोगों की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल या पीएमसीएच में हो गई है। कुल 20 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कल बुधवार रात को 9 लोगों के ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। अस्पताल में 25 लोगों का इलाज चल रहा था। इधर सारण जिले में शराब से 4 लोगों की अब तक मौत हुई है। इस तरह बिहार में कुल 24 लोगों की मौत अब तक शराब से हो चुकी है।

पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: पहले खुद पी, फिर भाइयों को पिलाई शराब; चिता से शव उठा ले गई पुलिस

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब कांड की गूंज है। दो जिलों में 15 लोगों की मौत के बाद कई अब कई बातें सामने आ रही हैं। सारण जिले में एक शख्स ने खुद इस शराब पीने के बाद इसे अपने चचेरे भाइयों को भी पिला दिया। वहीं सीवान में एक मौत के बाद चोरी-छिपे शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो पुलिस चिता से डेड बॉडी उठा लाई। बताया जा रहा है कि सीवान जिले में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में संदेहास्पद स्थिति में इलाज के लिए बुधवार की सुबह एक के बाद एक कुल 25 मरीजों को भर्ती कराया गया। इनमें से कई की स्थिति गंभीर, आंखों में दिखाई नहीं देखने की समस्या थी।

पढ़ें: बिहार में शराब कांड के बाद ऐक्शन, सारण-सीवान में दो टीमों ने डाली रेड

बिहार में शराब कांड ने सबको दहला कर रख दिया है। सारण और सीवान में जहरीली शराब पीने से एक साथ कई जिंदगियां काल के गाल मे समा गई हैं। शराब कांड के बाद अब ताबड़तोड़ ऐक्शन भी जारी है। दो अलग-अलग टीमों ने दोनों जिलों में रेड मारी है तो वहीं जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने अहम नमूने भी जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक, सारण जिले में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और सीवान में 11 लोगो की जान चली गई है। कुछ लोगों की आंख की रोशनी भी छिन गई है। सारण और सीवान में एक दर्जन लोगों के मौत की सूचना के बाद मामले की जांच के लिए मुख्यालय की ओर से दो विभागों की एक-एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन के स्तर से 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

पढ़ें: पहले भी हुई थी 7 लोगों की मौत, पुलिस क्यों नहीं चेती; शराब कांड के बाद उठे सवाल

बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब पीने 11 लोगों की मौत ने सबको हैरान कर दिया है। इस कांड के बाद पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस पहले चेती होती तो ब्रह्मस्थान गांव में दो साल पहले हुई जहरीली शराब कांड दोहराई नहीं जाती। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में करीब दो वर्ष पहले जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत हो गई थी। इससे ब्रह्मस्थान व सोंधानी गांव के सात लोगों के परिवार उजड़ गए थे। एक बार फिर थाना क्षेत्र के कौड़िया, खैरवां, माघर, विलासपुर और सरसैंया गांवों में जहरीली शराब पीने से बीमार पड़ने और मौत होने की बात सामने आई है।

पढ़ें: बिहार के दो बैंकों के एकीकरण का प्लान, विशेषज्ञ बोले- बिजनेस सुधरेगा

बिहार के दो ग्रामीण बैंकों का एकीकरण होगा। केंद्र सरकार बैंकों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत मार्च 2025 के पूर्व इसकी घोषणा कर सकती है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के स्तर पर तैयारी की जा रही है। राज्य में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक संचालित है। बिहार के 39 हजार 73 गांवों के लोगों को यह बैंकिंग सेवा देती है। इनके एकीकरण से राज्यस्तर पर एक ग्रामीण बैंक कार्य करेगा। मालूम हो कि राज्य में इसके पूर्व 1 जनवरी, 2019 को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बनाया गया था। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक है। इसका प्रधान कार्यालय पटना में है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर में है। बैंकों के विलय के बाद नया नाम और मुख्यालय कहां होगा, अभी यह तय नहीं हुआ है।

पढ़ें: पहली बार एक साथ 3 ट्रांसजेंडर दारोगाओं को नियुक्ति पत्र, CM नीतीश देंगे लेटर

बिहार देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां तीन ट्रांसजेंडरों को एक साथ दारोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के नवनियुक्त 1239 पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) को नियुक्ति पत्र देंगे। बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

पढ़ें: 9 साल की बच्ची से किया रेप, 66 साल का बुजुर्ग दोषी करार; मिली 20 साल जेल की सजा

बिहार में एक अदालत ने 66 साल के बुजुर्ग को 20 साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने 66 साल के वृद्ध को नौ साल की एक लड़की से रेप का दोषी माना है। मामला बेगूसराय जिले का है। जिले में स्थित पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह ने 66 साल के जागो महतो उर्फ जगदीश महतो को पॉक्सो अधीनियम की धारा-5 (एम)/6 के तहत दोषी पाया है। अदालत ने दोषी को 20 साल सश्रम जेल और 20000 रुपया जुर्माना भरने का आदेश दिया। दरअसल यह पूरा मामला 6 दिसंबर, 2023 का है। इस दिन पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली 9 साल की छात्रा स्कूल से मिड डे मील खाकर बर्तन रखने के लिए अपने घर गई थी।

पढ़ें: पटना के पॉश इलाके में नकली शराब की फैक्ट्री, पूरे शहर में सप्लाई; 2 अरेस्ट

राजधानी पटना के पॉश इलाके कांटी फैक्ट्री रोड में बुधवार को नकली शराब बनाने के कारखाना का खुलासा हुआ है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के छापे में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कारखाने से पैकिंग मशीन, ड्रायर, 800 खाली बोतल, 44 बोतल शराब, 200 पीस ढक्कन, 600 रैपर जब्त किए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि कारखाने में लंबे समय से नकली शराब बनाई जाती थी तथा शहर के अलग-अलग हिस्सों में बेची जाती थी।

पढ़ें: हेलिकॉप्टर और ड्रोन से बालू घाटों की निगरानी, इन नियमों को तोड़ने पर जुर्माना

बिहार के बालू घाटों की निगरानी ड्रोन के साथ हेलीकॉप्टर से भी की जाएगी। इसके लिए वैसे बालू घाटों का चयन किया जाएगा, जहां से अवैध खनन की शिकायतें बड़ी संख्या में सामने आएंगी। अवैध खनन रोकने के लिए हेलीकॉप्टर से वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। खान एवं भूतत्व मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को विकास भवन सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बालू घाटों की नीलामी के पहले इनका पर्यावरण क्लियरेंस और खनन प्लान तैयार कर दिया जाएगा। जिन्हें नीलामी में खनन पट्टा मिलेगा, उन्हें इसके साथ ही पर्यावरण क्लियरेंस समेत अन्य सभी जरूरी कागजात भी मुहैया करा दिए जाएंगे। इससे खनन शुरू करने में देरी नहीं होगी। खनन पट्टा मिलने के 15 दिनों के अंदर विभागीय पदाधिकारियों को भी ठेकेदारों को सभी जरूरी कागजात मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। पट्टा लेने वाले ठेकेदार के स्तर से खनन कार्य शुरू करने में अकारण देरी करने पर भी जुर्माना वसूला जाएगा।

पढ़ें: कब से शुरू होगा बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण, हर साल 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता

Bihta Airport: बिहार की राजधानी पटना के नजदीक बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अगले साल जनवरी से होगा। सालाना एक करोड़ यात्री क्षमता वाले इस हवाईअड्डे का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में इसे 50 लाख यात्री क्षमता के लायक बनाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में क्षमता दोगुनी की जाएगी। दरअसल बिहटा एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। एएआई मुख्यालय से जारी टेंडर के अनुसार बिहटा का टर्मिनल भवन जी-प्लस टू होगा।

पढ़ें: सारण-सीवान में लोगों तक कैसे पहुंची जहरीली शराब, पुलिस की जांच में क्या पता चला

बिहार में जहरीली शराब से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। सीवान और छपरा में जहरीली शराब से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सीवान के 11 और छपरा के चार लोग शामिल हैं। सीवान जिले के चार गांवों के 11 लोगों की शराब पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि लकड़ी नबीगंज के एक धंधेबाज के पास से बेलासपुर में शराब लाई गई थी। भगवानपुर हाट प्रखंड के बेलासपुर गांव के धंधेबाज से ही शराब खरीदकर लोगों ने पी थी। यहीं से शराब मशरक के इब्राहिमपुर में भी लाई गई थी, जहां से सारण के लोगों ने खरीद कर पी थी।

पढ़ें: बिहार में थानाध्यक्ष ने सरकारी आवास में की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

बिहार में एक थानाध्यक्ष ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार को गले में फंदा लगा आत्महत्या कर लिया। बैरगनिया थाना कैंपस स्थित सरकारी आवास के कमरे में देर रात उनका शव फंदे से झुलता हुआ पाया गया है। कुंदन कुमार दानापुर के विक्रम के रहने वाले बताये जा रहे है। घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें