Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi first visit to Bihar on New Year will give gift to the farmers of the country from Bhagalpur on 24th February

नए साल पर पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, 24 फरवरी को भागलपुर से देश के किसानो को देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 24 फरवरी को भागलपुर से देश के किसानों को सम्मान निधि का तोहफा देंगे। इसके अलावा किसानों से जुड़ी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, विजय स्वरूप, पटनाFri, 24 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
नए साल पर पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, 24 फरवरी को भागलपुर से देश के किसानो को देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर जिला प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह कैबिनेट मंत्री दिलीप जयसवाल, केंद्रीय कृषि सचिव, बिहार के मुख्य सचिव और कृषि सचिव भी शामिल हुए रहे।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे और वहां किसान सम्मान समारोह में करोड़ों रुपये की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर नये साल का तोहफा देंगे। नये वर्ष में यह प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे। चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, नालंदा और औरंगाबाद सहित 10 जिलों में मिट्टी जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित होगी

ये भी पढ़ें:बिहार को मोदी का एक और तोहफा, शिवराज बोले- मखाना का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलेंगे

डिप्टी सीएम ने कहा, पीएम भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. चौधरी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, नालंदा और औरंगाबाद समेत 10 जिलों में मिट्टी जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. उन्होंने कहा, "प्रत्येक परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना पर 75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और अब बिहार की सभी पंचायतों में किसान चौपाल स्थापित किए जाएंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में किसानों के लिए तीन कृषि रोडमैप लागू किये हैं और चौथे रोडमैप पर काम चल रहा है। इससे अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान लगातार बढ़ रहा है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री 24 फरवरी को कृषि सम्मान निधि के वितरण के लिए बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे। किसानों के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है, चाहे वह उत्पादन बढ़ाना हो, उसकी लागत कम करना हो, किसानों को उचित मूल्य देना हो, कृषि का विविधीकरण हो, जैविक और प्राकृतिक खेती हो।

ये भी पढ़ें:कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने में हुई देरी: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

मैं बिहार के मुख्यमंत्री और पूरे बिहार के कृषि विभाग को यहां के किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई देता हूं। जो भी दाल किसान बेचना चाहेगा उसे केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। उन्होंने कहा कि मखाना बिहार में सबसे अच्छी खेती वाली फसल है। हम इसके लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं। हम इस पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं कि मखाने की खेती तकनीकी तौर पर बड़े पैमाने पर कैसे की जा सकती है और इसका कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे किया जा सकता है

अगला लेखऐप पर पढ़ें