Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi Bihar visit twice in May to focus Magadh Shahabad before assembly elections

पीएम मोदी के मई में दो बिहार दौरे, विधानसभा चुनाव से पहले मगध और शाहाबाद को साधेंगे

चुनावी साल में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी आगामी मई महीने में दो बार बिहार आ सकते हैं। मगध (पटना) और शाहाबाद में उनका कार्यक्रम संभावित है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के मई में दो बिहार दौरे, विधानसभा चुनाव से पहले मगध और शाहाबाद को साधेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मई महीने में दो बिहार दौरे संभावित हैं। आगामी महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे शाहाबाद और मगध क्षेत्र को साधने वाले हैं। इन्हीं क्षेत्रों में एनडीए को बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में अधिकतर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी मई के पहले सप्ताह में पटना आ सकते हैं। इसके बाद उनकी सासाराम या औरंगाबाद में कहीं उनकी रैली कराई जाने की संभावना है।

पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। हालांकि प्रदेश के बीजेपी नेता संभावित दौरों की तैयारी में जुट गए हैं। 4 मई को पटना में खेलो इंडिया का उद्घाटन समारोह आयोजित होना है। पीएम नरेंद्र मोदी इसमें शिरकत कर सकते हैं। हाल ही में मधुबनी जिले के झंझारपुर में हुई रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भी दिया था।

ये भी पढ़ें:कानपुर रैली रद्द,चुनाव वाले बिहार में.... PM मोदी की सभा पर तेजस्वी ने किया सवाल

इसके बाद पीएम मोदी की 30 मई को शाहाबाद क्षेत्र में दौरा संभावित है। शाहाबाद के किस जिले में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा, यह फिलहाल तय नहीं हुआ है। अधिक संभावना है कि औरंगाबाद या सासाराम में रैली कराई जा सकती है। पीएम मोदी के संभावित बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई।

ये भी पढ़ें:मगध और शाहाबाद से RJD की वापसी, माले को मिली नई जमीन, NDA ऐसे धराशायी

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में तय हुआ कि पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को और तेज किया जाएगा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मेलन आयोजन हो रहा है। इन सम्मेलनों में पार्टी के राज्य एवं केंद्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। पार्टी की प्रदेश कमेटी का गठन होना है। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कमेटी में शामिल होने वाले नामों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहे।

मगध और शाहाबाद एनडीए के लिए चुनौती

पीएम मोदी आगामी बिहार दौरों के जरिए मगध और शाहाबाद क्षेत्र को साध सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दलों के लिए ये क्षेत्र काफी अहम हैं। लोकसभा चुनाव में इन दोनों क्षेत्रों में एनडीए को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन ने बिहार में 9 सीटें जो जीती थीं, उनमें से 7 मगध और शाहाबाद की ही हैं। ऐसे में एनडीए के सभी दल यहां अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। पीएम मोदी की पटना और शाहाबाद में संभावित दौरों को बीजेपी की इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

(हिन्दुस्तान अखबार के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें