Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Awas Yojana First installment on 15th September Modi will give amount to Bihar one lakh people

पीएम आवास की पहली किस्त 15 सितंबर को, बिहार के 1 लाख लोगों के खाते में राशि डालेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से 15 सितंबर को देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त जारी करेंगे। इसमें बिहार के एक लाख लाभुक भी शामिल हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Sep 2024 03:22 PM
share Share

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार के लाभार्थियों को पहली किस्त इसी महीने मिलने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को राज्य के लगभग एक लाख लाभार्थियों को योजना की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने लाभुकों की सूची मांगी है। ग्रामीण विकास विभाग लाभुकों की लिस्ट तैयार करने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि झारखंड के जमशेदपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास की किस्त भेजेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी जमशेदपुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को 2745 करोड़ रुपये की राशि जारी करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और लाखों लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस मौके पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी बांटे जाएंगे।

शिवराज सिंह ने इस संबंध में मंगलवा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक की। इसमें उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी के लिए जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद बिहार सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 15 सितंबर को राशि पाने वाले लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।

बता दें कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत गांवों में रहने वाले गरीब एवं बेघर परिवारों को मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जाती है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत अगले पांच साल में दो करोड़ घर बनाए जाएंगे। बता दें कि बिहार में पीएम आवास योजना के तहत अभी 13 लाख से ज्यादा आवेदन लंबित हैं। इन लोगों को धीरे-धीरे करके आवास के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें