Hindi Newsबिहार न्यूज़Pigs scratched and ate dead body of a newborn baby Dial 112 police kept watching

नवजात के शव को नोंच कर खा गए सूअर, देखती रही डायल 112 की पुलिस

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के अरेराज में सोमवार को सड़क किनारे किसी ने नवजात शिशु के शव को फेंक दिया। सूअरों का एक झुंड उस पर टूट पड़ा और नोंच-नोंच कर खाने लगा। इस बीच डायल 112 की टीम वहां मूकदर्शक बनी रही।

वार्ता मोतिहारीTue, 14 Jan 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गोविंद थाना क्षेत्र के अरेराज में एक नवजात शिशु के शव को सूअर नोंच कर खा गए। वहां मौजूद डायल 112 टीम की पुलिस देखती रही और तमाशबीन बनी रही। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच के आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को अरेराज अस्पताल से भैरव स्थान जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों में किसी ने नवजात शिशु के शव को खुले में फेंक दिया था। वहां से गुजरते सूअरों के झुंड को नवजात का शव दिखा और वे उसे नोंच-नोंच कर खाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय मानवता की सेवा में निकली 112 नंबर की पुलिस मूकदर्शक बनकर इस अमानवीय कृत्य को देखती रही। पुलिसकर्मियों ने सूअरों को वहां से हटाने की कोशिश नहीं की।

ये भी पढ़ें:गश्ती के दौरान गाड़ी में सोते मिले पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर चार सस्पेंड

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज को जांच करने का आदेश दिया है। अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है

अगला लेखऐप पर पढ़ें