Hindi Newsबिहार न्यूज़person who threatened minister Santosh Singh in the name of Lawrence turned out to be a labourer arrested from UP

लॉरेंस के नाम पर मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने वाला निकला लेबर, यूपी से संजय यादव गिरफ्तार

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी संजय यादव को यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुंबई में कपड़ा की दुकान पर लेबर का काम करता था।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देने और 30 लाख की डिमांड करने वाले आरोप संजय यादव को यूपी के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि जांच पाया गया, कि धमकी भरा कॉल आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र से किया गया था। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने यूपी पुलिस से संपर्क साधकर धमकी देने वाले युवक संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि आरोपी करीब तीन महीने पहले अपने घर आया था। आर्थिक तंगी से जूझ रहा संजय मुंबई में कपड़े की दुकान पर लेबर का काम करता है। फेसबुक के जरिए उसने बिहार के कई मंत्रियों का नंबर निकाला था। और फिर फोन करने लगा। जिसमें एक कॉल मंत्री संतोष सिंह को लगा दिया। गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर 30 लाख की रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी जैसा अंजाम होगा, नीतीश के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी

पुलिस ने बताया कि वो काम छोड़कर अपने घर पहुंचा। मोबाइल पर अंडरवर्ल्ड डॉन की खबरें, वीडियो, शॉर्ट्स देखकर जल्द अमीर बनने की कोशिश में उसने मंत्री से 30 लाख की रंगदारी की डिमांड कर दी। आपको बता दें आरोपी ने फोन पर मंत्री संतोष सिंह को धमकी देते हुए कहा था कि जिस तरह बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ था। तेरा भी होगा। आरोपी ने मंत्री को उनका गाड़ी नंबर भी बताया था। जो एकदम सही था। और कहा कि जिस गाड़ी में बैठोगे, मार देंगे। अगर जिंदगी की सलामती चाहते हो, तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। जिसके बाद इस मामले की सूचना मंत्री संतोष सिंह ने डीजीपी को दी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें