Hindi Newsबिहार न्यूज़people who go for a walk in the evening was the same as the crowd in the rally JDU said Prashant Kishor now go TamilNadu

शाम में जितना लोग टहलते हैं, रैली में उतनी ही भीड़ थी; जेडीयू बोली- अब तमिलनाडु जाए प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव रैली पर तंज कसते हुए जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पीके की रैली में उतनी ही भीड़ थी, जितनी आम तौर पर गांधी मैदान में शाम को टहलने वालों की होती है। अब उन्हें तमिलनाडु जाकर व्यापार करना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
शाम में जितना लोग टहलते हैं, रैली में उतनी ही भीड़ थी; जेडीयू बोली- अब तमिलनाडु जाए प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर निशाना साथा है। उन्होंने कहा है कि पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की रैली में उतनी ही भीड़ थी, जितनी आम तौर पर गांधी मैदान में शाम को टहलने वालों की होती है। रैली के जरिए पीके ने खुद को बेनकाब करने का अच्छा काम किया है, और अपनी असफलताओं के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें लगता था कि राजनीति एक व्यवसाय है, लेकिन ऐसा नहीं है। अब उन्हें तमिलनाडु जाकर व्यापार करना चाहिए।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अब प्रशांत किशोर को ये मैसेज मिल गया है कि बड़ी-बड़ी बातें करने से बदलाव नहीं आता। पीके की राजनीति का शटर गिर गया है। खोदा पहाड़, निकली चुहिया। आपको बता दें पटना के गांधी मैदान में पीके की जन सुराज की पहली चुनावी रैली थी। जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बिहार बदलाव रैली में 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। रैली स्थल पर पड़ी कुर्सियां तक नहीं भर पाईं।

ये भी पढ़ें:घंटों प्रशासन के हाथ-पैर जोड़े, 2 लाख लोग जाम में फंसे हैं;पीके ने नीतीश को घेरा
ये भी पढ़ें:तेजस्वी का नाम नहीं, नीतीश पर हमले की रेल; क्या है प्रशांत किशोर का नया खेल?
ये भी पढ़ें:2015 में मदद नहीं करते तो संन्यास लेकर बैठे होते; नीतीश पर पर्सनल होने लगे पीके

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और पटना प्रशासन पर ठीकरा फोड़ते हुए आरोप लगाया कि उनसे लाखों लोगों को मिलने से रोका गया। 2 लाख लोग जाम में फंसे रहे। प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की। जबकि रैली आयोजन की हर परमिशन प्रशासन से की गई थी। लेकिन अब लोगों को धोखा मिला है। पीके ने रैली में पहुंचे लोगों से माफी भी मांगी। उन्होने कहा कि अब वो अगले 10 दिन के भीतर बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे, और घर-घर जाएंगे। उन्होने लोगों से मौजूदा बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें