Hindi Newsबिहार न्यूज़people protest in samastipur police said it is conspiracy

बिहार में नफरत फैलाने की साजिश, सड़क पर बैनर-पोस्टर लेकर लगाया जाम; पुलिस ने चटकाई लाठियां

किशोरी की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को करीब 11 बजे कुछ लोग पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया। समझाने के बाद भी कोई पुलिस की सुनने को तैयार नहीं था। जिससे पुलिस ने लाठी भांज सभी को खदेड़ दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Sep 2024 01:31 PM
share Share

बिहार के समस्तीपुर खानपुर थाने के शोभन में बूढ़ी गंडक में किशोरी की लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। नाराज लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शहर में पटेल गोलंबर को जाम कर आवागमन बाधित किया। पुलिस के कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद भी जाम हटाने के बजाय सड़क जाम में शामिल लोगों ने कुछ बाइक व वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ कर वहां से जाम हटाया। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया।

विदित हो कि सोमवार को खानपुर थाने के शोभन में बूढ़ी गंडक में एक किशोरी की उपलाती हुई लाश मिली थी। किशोरी यहीं के एक गांव की निवासी थी। परिजन दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। किशोरी की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को करीब 11 बजे कुछ लोग पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया। समझाने के बाद भी कोई पुलिस की सुनने को तैयार नहीं था। जिससे पुलिस ने लाठी भांज सभी को खदेड़ दिया।

इस मामले में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी की मौत मामले में पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है। हर पहलू से इसकी जांच करने के साथ ही पोस्टमार्टम में भी परिजनों के आरोप के आलोक में जांच करने को डॉक्टर को कहा गया था। लेकिन परिजन ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष किशोरी के घर पर आवेदन के लिए दो बार जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शहर में दुर्भावना फैलाने के उद्देश्य से साजिश के तहत कुछ लोगों ने सड़क जाम किया।

इसके लिए पहले से पोस्टर और बैनर भी बनवाया गया था। उन्होंने कहा सड़क जाम करने वालों में कुछ पंचायत स्तरीय नेता व राजनीतिक दल के कार्यकर्ता शामिल थे, जिनका मकसद सही नहीं था। सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें