Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाTwo Arrested for Harassing Minors at Gandhi Maidan Video Shooting Incident

नाबालिग बच्चियों को छेड़ते हुए वीडियो बनाने वाले दो गिरफ्तार

गांधी मैदान में नाबालिग बच्चियों को छेड़ने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों में से एक मधुबनी का यदुवंश यादव है, जिसे जेल भेज दिया गया। दूसरा नाबालिग है, जिसे सुधार गृह भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 16 Sep 2024 01:39 PM
share Share

गांधी मैदान में बैठी नाबालिग बच्चियों को छेड़ते हुए वीडियो बनाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों ने आरोपितों की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान मधुबनी निवासी यदुवंश यादव के रूप में हुई है। यदुवंश को जेल जबकि उसके नाबालिग साथी को सुधार गृह भेज दिया गया है। दोनों पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं। थानेदार ने बताया कि गांधी मैदान के अंदर और बाहर पुलिस की चौकसी है। गांधी मैदान में छुट्टी के दिन कई परिवार मेला घूमने आए हुए थे। बच्चियां रविवार की शाम गांधी मैदान के अंदर गेट-सात के पास बातचीत कर रही थीं। तभी वहां दो मनचले आए और बच्चियों को छेड़ा। इस घटना का वीडियो भी बना लिया। बच्चियों के परिजन बैठे थे। दोनों ने घटना के बारे में अपने परिवार वालों को बताया। जिसके बाद घरवालों ने दोनों मनचलों को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहीं, घटना की सूचना के बाद गांधी मैदान पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को पकड़ थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों मनचले सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए कैमरे से प्रैंक वीडियो शूट कर रहे थे। जांच में एक आरोपित नाबालिग निकला। कागजी कार्रवाई के बाद बालिग आरोपित को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें