Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRinki Kumari Chauhan s Four Goals Propel Bihar to 5-1 Victory Over Karnataka in U-17 Football Championship Semi-Finals

बिहार ने बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनायी जगह

रिंकी कुमारी चौहान के चार गोल की मदद से बिहार ने कर्नाटक को 5-1 से हराकर राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बिहार का अगला मुकाबला झारखंड और पंजाब के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 11:39 AM
share Share

रिंकी कुमारी चौहान के शानदार चार गोल की मदद से बिहार ने कर्नाटक को 5-1 से हराकर राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला झारखंड बनाम पंजाब टीम से होगा। रिंकी कुमारी चौहान को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मालदा में चल रही इस चैंपियनशिप के ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम ने अपने सारे लीग मुकाबले जीते और उसके कुल 9 अंक हैं। बिहार की ओर से अबतक कुल 20 गोल दागे गए हैं इसमें रिंकी कुमारी चौहान ने अकेले 12 गोल दागे हैं। वहीं अंशु कुमारी ने कुल 6 गोल दागे हैं। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के दसवें मिनट में बिहार की रिंकी कुमारी चौहान ने गोल दाग कर बिहार को 1-0 से आगे कर दिया। खेल के 35वें मिनट में प्राथिकशा वी ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ के इंजुरी टाइम (45 4 मिनट) में अंशु कुमारी ने गोल कर बिहार को 2-1 से आगे कर दिया। बिहार की रिंकी कुमारी चौहान का जलवा रहा और उन्होंने तीन गोल दागे। रिंकी कुमारी चौहान ने खेल के 50वें, 53वें और 90 1वें मिनट में गोल कर बिहार को 5-1 से जीत दिला कर सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। दोनों ओर से मैच में चार-चार बदलाव किये गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें