हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को दी गई विदाई
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने पर हाईकोर्ट के वकीलों ने उन्हें विदाई दी। न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनने पर...
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने के बाद हाईकोर्ट के वकीलों ने उन्हें बुधवार को विदाई दी। वहीं हाईकोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने पर न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार को बधाई दी गई। 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए उनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन 8 नवंबर, 2011 को केरल हाईकोर्ट में जज बने थे और 29 मार्च, 2023 को उन्हें पटना हाईकोर्ट का 44वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।