आईएएस भवन स्वीमिंग पुल इंडोर बनेगा, खर्च होंगे 9.16 करोड़ रुपये
पटना एयरपोर्ट के नजदीक आईएएस भवन के पीछे इंडोर स्वीमिंग पुल बनाया जाएगा। नगर विकास विभाग ने इसके लिए नौ करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस पुल का उपयोग पूरे वर्ष किया जा सकेगा और हीट पंप सिस्टम...
पटना एयरपोर्ट के नजदीक आईएएस भवन के पीछे स्वीमिंग पुल को इंडोर बनाया जाएगा। इससे इसका उपयोग पूरे वर्ष किया जा सकेगा। साथ ही यहां हीट पंप सिस्टम, एक्वा ब्लैंकेट की सुविधा विकसित की जा रही है। इसके लिए नगर विकास विभाग ने नौ करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रस्ताव पर इसकी मंजूरी दी गई है। योजना की स्वीकृति देते हुए कहा गया है कि पटना हवाई अड्डा के समीप आमजनों को तैरने के लिए पहले से स्वीमिंग पुल, चेंजिंग रूम, पंप रूम, ओपेन ऑडिटोरियम आदि बने हुए हैं। इस स्वीमिंग पुल की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। औसत गहराई 3.175 मीटर है। खुले में निर्मित होने के चलते पूरे वर्ष के दौरान इसके इस्तेमाल में कठिनाई होती है। इसी के बाद पुल निर्माण निगम की ओर से विभाग को प्रस्ताव आया था। नगर विकास विभाग ने योजना की स्वीकृति देते हुए पहली किस्त के रूप में 7 करोड़ 32 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।