एनटीए ने जारी किया नीट यूजी का सिलेबस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी किया है। इसमें जन्तु विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र और बॉटनी के प्रश्न होंगे। एनएमसी द्वारा अधिसूचित सिलेबस के आधार पर परीक्षा का आयोजन...
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नए वर्ष 2025 में जारी होने वाले नीट यूजी का सिलेबस जारी कर दिया है। एनएमसी ने नीट यूजी 2025 के लिए विषयवार सिलेबस जारी किया है। इससे परीक्षा पैटर्न को छात्र समझ सकते हैं। वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द ही आवेदन से संबंधित तिथि जारी कर दी जाएगी। एनटीए ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की है। इसमें नीट यूजी 2025 सिलेबस के बारे में बताया गया है। नीट यूजी 2025 के सिलेबस में चार विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें जन्तु विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र और बॉटनी के प्रश्न शामिल होंगे। छात्र सिलेबस वेबसाइट neet.nta.nic.in या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की वेबसाइट nmc.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिसूचना में बताया गया है कि यह सार्वजनिक सूचना स्पष्ट करने के लिए जारी किया गया है कि एनटीए, एनएमसी की ओर से अधिसूचित सिलेबस के आधार पर ही नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन होगा। साथ ही एनटीए, एनएमसी की ओर से अंतिम रूप से दिये गये और अधिसूचित पाठ्यक्रम के आधार पर नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।