Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाMinority Welfare Minister Accuses RJD of Patronizing Crime During Their 15-Year Rule

बिहार में असामाजिक तत्वों पर होती है सक्त कार्रवाई:जमा खान

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आरोप लगाया कि राजद के 15 वर्षों के शासन में अपराधियों का तांडव था। नीतीश सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 Aug 2024 12:43 PM
share Share

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आरोप लगाया है कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में सत्ता द्वारा पोषित अपराधियों का तांडव था। प्रदेश की हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डरती थीं। विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपराध के मुद्दे पर नीतीश सरकार की आलोचना करने से पहले अपने माता-पिता का जंगलराज याद कर लें। हमारी सरकार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती है। जमा खान मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामलें में बिहार की स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व अब भी अशांति फैलाने की कोशिश में लगे रहते हैं। हमारी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती है। वहीं, राजद अपना राजनीतिक हित साधने के लिए जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा जनता के उत्थान और कल्याण के प्रति समर्पित रहते हैं। वहीं राजद को केवल अपने परिवार की चिंता है। मौके पर जदयू नेता अरुण कुमार सिंह, लोकप्रकाश सिंह और प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें