Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाManer 36-Year-Old Man Shot Dead Near Temple Construction Site

पुलिस अफसरों की निजी गाड़ी चलाने वाले युवक की गोली मार हत्या

मनेर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोड़ के पास रविवार देर रात एक 36 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रंगबहादुर राय, जो पूर्व एएसपी का निजी चालक रह चुका था, मंदिर निर्माण के पास झोपड़ी में सो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 Aug 2024 12:17 AM
share Share

मनेर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोड़ के पास रविवार की देर रात मंदिर समीप झोपड़ी में सोए एक 36 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गोरैया स्थान, जीवराखन टोला निवासी स्व. जिराम राय के पुत्र रंगबहादुर राय के रूप में की गई है। रंगबहादुर क्यूआरटी, दानापुर थाना व पूर्व एएसपी का निजी चालक रह चुका था। हत्या का पता अहले सुबह ग्रामीणों को चला जिसके बाद पुलिस, एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। रंगबहादुर गांव से थोड़ी दूर पर बाजितपुर मोड के पास हनुमान जी के मंदिर का निर्माण करवा रहा था। रविवार को ही मंदिर की छत की ढलाई हुई थी। वहीं पर रंग बहादुर एक झोपड़ी बनाकर रहा करता था। बीती रात भी वह हर रोज की तरह सोने गया था। 12 बजे रात्रि तक ग्रामीणों ने बताया कि वह जगा हुआ था। अहले सुबह उसका शव लोगों ने सोए हुए अवस्था मे देखा। उसके सिर में गोली लगी थी। हत्या होने की सूचना मिलने के बाद लोगों के बीच सनसनी फैल गई। परिजनों का कहना था कि मृतक का किसी से भी कोई विवाद नहीं था। लोगों के मुताबिक वह पुलिस वाहनों का निजी चालक के तौर पर कार्य करता था। वह लगभग 4 माह से मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहा था। तब से वह पुलिस की गाड़ी चलाने नहीं गया था। इधर, हत्या की सूचना पर मनेर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुटी रही। सहायक थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मौके से एसएफएल की टीम ने एक प्लेट बरामद की है। टेक्निकल अनुसंधान की टीम आसपास में लगे सीसीटीवी ,मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खोज खबर लेने में लगी हुई है। हालांकि शाम तक मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें