रिमांड अवधि पूरी होने के बाद संजीव मुखिया भेजा गया जेल
पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की सीबीआई रिमांड की अवधि रविवार को समाप्त हो गई। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सीबीआई ने उससे पेपर लीक नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां...

पेपर लीक कांडों के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की सीबीआई रिमांड की अवधि रविवार को पूरी हो गई। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में फिर जेल भेज दिया गया है। विशेष न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को सीबीआई को संजीव मुखिया की चार दिनों की रिमांड की अनुमति मिली थी। इसके बाद से ही उससे लगातार पूछताछ जारी थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में संजीव मुखिया ने पेपर लीक नेटवर्क को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी हैं। सीबीआई ने उससे नेटवर्क में लोगों को जोड़ने और उनको किए जाने वाले भुगतान के तरीके से संबंधित जानकारी ली है। इसके साथ ही अब तक कितने परीक्षार्थियों को सेटिंग कर पास कराया, इससे संबंधित भी पूछताछ की।
पूछताछ के आधार पर सीबीआई नीट मामले में दर्ज एफआईआर की जांच आगे बढ़ाएगी। मालूम हो कि सीबीआई से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने भी दो चरणों में करीब तीन दिन रिमांड पर लेकर संजीव मुखिया से पूछताछ की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।