Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBPSC 69th Combined Main Written Exam Results Announced 1295 Candidates Qualified

बीपीएससी: एकीकृत 69वीं मुख्य परीक्षा में 1295 हुए सफल

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। 1295 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Sep 2024 11:17 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। रोल नंबर वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में 3444 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 1005 सफल घोषित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य परीक्षा में 93 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 27 सफल घोषित किए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में 30 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें सिर्फ एक को सफल घोषित किया गया है। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य लिखित परीक्षा में 913 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 262 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए मेधा सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। आयोग जल्द ही दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार की विस्तृत जानकारी जल्द ही अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। इसके माध्यम से बिहार प्रशासनिक सेवा, सीडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) तथा वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के पदों पर नियुक्ति होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें