मौसम का बदला मिजाज, दिन भर तपा सूरज, शाम ढलते ही आंधी-पानी

दिन भर तेज धूप की वजह से सूबे के लगभग सभी शहरों में पारा चढ़ा रहा लेकिन शाम ढलते ही मौसम में भारी बदलाव देखा गया। पटना सहित कई जिलों में आंधी-पानी की स्थिति रही। राजधानी पटना में 30 से 40 किमी की...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 5 Aug 2020 09:38 AM
share Share
Follow Us on

दिन भर तेज धूप की वजह से सूबे के लगभग सभी शहरों में पारा चढ़ा रहा लेकिन शाम ढलते ही मौसम में भारी बदलाव देखा गया। पटना सहित कई जिलों में आंधी-पानी की स्थिति रही। राजधानी पटना में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। तेज आंधी की वजह से सड़कों पर जो जहां था वहीं थम गया। हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से लोगों ने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लिये। 

पटना में शाम 7.30 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से लोगों का राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर रडार पर मिल रहे संकेतों के आधार पर शाम साढ़े छह बजे चेतावनी जारी की गई थी। जिसके बाद पटना, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा में बादलों के गरजने और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। पटना में देर रात बूंदाबादी होने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने बारिश का आनंद लिया। 

इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम पूर्वानुमान में यह बताया गया था कि अगले 24 घंटों में बिहार के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी भाग में मध्यम बारिश और एक दो जगहों पर वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में राज्य में मानसून की गतिविधि कमजोर होने की वजह से मात्र बक्सर में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई थी और पारा भी काफी ऊपर चढ़ा था। 

गया से गुजर रही है अक्षीय रेखा
मौसमविदों के मुताबिक अभी मॉनसून की अक्षीय रेखा गया से गुजर रही है जो बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र में जाकर मिल गई है। यह कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम की ओर शिफ्ट कर रहा है जिससे मौसम की ऐसी स्स्थिति बनी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को ही मौसम में बदलाव के आसार जताए गए थे। 

सामान्य से चार डिग्री ऊपर है शहरों का पारा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतर शहरों का पारा सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक है। राज्य में सबसे अधिक पारा मुजफ्फरपुर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पटना में अधिकतम 36.7, गया में 35, भागलपुर में 38 और पू्णिया में 37 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को इन शहरों के पारे में गिरावट के आसार है। हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें