Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPlan to strengthen Congress at every booth in Bihar state in charge gave this task to district presidents

बिहार में हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करने का प्लान, प्रदेश प्रभारी ने जिलाध्यक्षों को दिया ये टास्क

बिहार में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति जल्द पूरी कर ली जाये। 31 मार्च तक इस कार्य के पूरा न होने पर अथवा खानापूर्ति की कोशिश करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 9 March 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करने का प्लान, प्रदेश प्रभारी ने जिलाध्यक्षों को दिया ये टास्क

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस ने 31 मार्च तक सभी बूथों पर बीएलए (बूथ लेबल एजेंट) बहाल करने का निर्णय लिया है। रविवार को सदाकत आश्रम में जिलाध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति जल्द पूरी कर ली जाये। 31 मार्च तक इस कार्य के पूरा न होने पर अथवा खानापूर्ति की कोशिश करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बूथ स्तर पर कमेटी बनाने की कवायद शुरू की गई थी, जिसके लिए नये सिरे से जिला अध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।

लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारी की विवशता के कारण सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति पूरी नहीं हो पायी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को बैठक बुलाई गयी, जो जिलाध्यक्ष बीएलए नियुक्त कर चुके थे, मसलन बेगूसराय, कैमूर आदि की सराहना की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावी राजनीति में संगठन की धार को मजबूती देने के लिए बीएलए की नियुक्ति को आधारभूत जरूरत बताया।

ये भी पढ़ें:समस्या नहीं, बताओ चुनाव कैसे जीतें; कांग्रेस नेताओं को अल्लावारू की दो-टूक
ये भी पढ़ें:संघर्ष की कहानी सुनाकर भरा जोश, कांग्रेस के लिए जो लड़ेगा, उसे सम्मान: अल्लावारू

बैठक में चुनावी रणनीति पर भी मंथन किया गया और जिलाध्यक्षों की परेशानियों को दूर कर उन्हें हर सुविधा से लैश करने पर जोर दिया गया। बैठक में एआईसीसी के प्रभारी सचिव के रूप में शाहनवाज आलम और सुशील पासी भी मौजूद थे। प्रदेश के 40 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष के अलावा ब्रजेश पांडेय, निर्मल वर्मा और राजेश राठौड़ सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।