समस्या नहीं, बताओ चुनाव कैसे जीतें; बिहार के कांग्रेस नेताओं को कृष्णा अल्लावारू की दो-टूक
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने प्रदेश नेताओं को दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी समस्याएं नहीं बताएं, बल्कि इस पर फोकस करें कि चुनाव कैसे जीत सकते हैं।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने सोमवार को पटना स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पटना जिले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अल्लावारू ने नेताओं से कहा कि समस्या रखने की बजाय सीधे यह बताएं कि चुनाव कैसे जीत सकते हैं। करीब चार घंटे चली इस मैराथन बैठक में उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जमीनी स्तर के नेताओं को जोड़े बिना और संगठन को जनमानस से जोड़े बगैर कोई भी जीत हासिल नहीं की जा सकती है। इन्हें ही साथ लेकर हम चुनाव लड़ और जीत सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सोमवार को चार दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जनसंपर्क एवं जनसंवाद को दुरुस्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं से जानकारी ली। कांग्रेस के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। अल्लावरू ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि समस्या रखने की जगह यह बताएं कि चुनाव में पार्टी की जीत कैसे होगी।
अल्लावारू ने जमीनी स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण स्तर पर जन-अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष से लेकर विधायक, पूर्व प्रत्याशी से उनके सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग से विचार मंथन किया गया। बैठक में पटना में उपलब्ध पार्टी विधायकों एवं पूर्व विधायकों के साथ अलग से विचार-विमर्श कर चुनावी जंग के लिए रणनीति के निर्धारण की दिशा विश्लेषण किया गया।
बैठक का संचालन महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने किया। बैठक में पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले वर्तमान एवं पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट उपस्थित रहे। इस दौरान श्याम सुन्दर सिंह धीरज, प्रेमचन्द्र मिश्र, लाल बाबू लाल, संजीव प्रसाद टोनी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव यादव, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, आशुतोष शर्मा, सत्येन्द्र बहादुर, कुमार रोहित व अन्य नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।