Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाCyber frauds threat to a doctor on the name of ed

व्हाट्सएप पर कमिश्नर का प्रोफाइल और खुद को बताया ED अधिकारी, पटना में डॉक्टर को धमकी

ईडी से मामला मैनेज कराने के लिए दो लाख की मांग की। इसके बाद डॉक्टर ने ईओयू में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर ईओयू में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दो को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो की-पैड मोबाइल व एक स्मार्टफोन बरामद हुए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 4 May 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप पर कमिश्नर का प्रोफाइल और खुद को बताया ED अधिकारी, पटना में डॉक्टर को धमकी

केंद्रीय एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का खौफ दिखाकर वरिष्ठ डॉक्टर से ठगी की कोशिश करने वाले दो साइबर ठगों को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक राजेश कुमार व रंजीत कुमार सगे भाई हैं। दोनों पटना से सटे दानापुर के रहने वाले हैं। ईओयू इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। शनिवार को ईओयू के डीआईजी (साइबर) संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपितों ने सेवानिवृत्त कमिश्नर कारू राम के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बना कर सगुना मोड़ स्थित एक वरिष्ठ डॉक्टर को कॉल किया और खुद को ईडी से जुड़ा बताते हुए केस में फंसा देने की धमकी दी।

ईडी से मामला मैनेज कराने के लिए दो लाख की मांग की। इसके बाद डॉक्टर ने ईओयू में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर ईओयू में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दो को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो की-पैड मोबाइल व एक स्मार्टफोन बरामद हुए। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान राजेश कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:पटना के रिसॉर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव पर मंथन
ये भी पढ़ें:अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी ब्याज लगेगा; जानें

वे दानापुर थाना अंतर्गत सुल्तानपुर भट्ठा पर वार्ड नंबर 15 के निवासी हैं। उनके मोबाइल की जांच में फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट और कई चैट व कॉल रिकॉर्डिंग मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे पहले भी इसी शैली में कई लोगों को डराकर पैसे वसूल चुके हैं। ईओयूअब यह पता लगा रही है कि ठगों ने अब तक किन-किन लोगों को निशाना बनाया और किस बैंक खातों के जरिए रकम मंगाई।

ये भी पढ़ें:पटना में कंकड़बाग और पीसी कॉलोनी की तरफ गाड़ियों की नो एंट्री, ट्रैफिक एडवाइजरी
ये भी पढ़ें:आज पटना में बारिश; वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट;बिहार में आगे कैसा रहेगा तापमान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें