पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान कल, 19 हजार स्टूडेंट्स डालेंगे वोट; प्रचार थमा
पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए 29 मार्च को सुबह 8 बजे से मतदान होगा। शाम 4 बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद रिजल्ट आना शुरू हो जाएंगे।

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया। आखिरी दिन पटना साइंस कॉलेज के मौदान में प्रेसिडेंशियल डिबेट का भी आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपनी बात मतदाताओं के सामने रखी। पीयू छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान होगा। लगभग 19 हजार स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती उसी दिन शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी।
पटना यूनिवर्सिटी में कुल 19059 वोटर हैं। मतदान के लिए विभिन्न कॉलेजों में 42 बूथ बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा पटना वीमेंस कॉलेज में 9 बूथ बनाए गए हैं। यहां सर्वाधिक 4461 वोटर हैं। इसके अलावा मगध महिला कॉलेज में भी 5 बूथ हैं। मतदान होने के बाद 29 मार्च को शाम 4 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में की जाएगी।
प्रेसिडेंशिलय डिबेट में नहीं पहुंचे कुलपति
पीयू के प्रेसिडेंशियल डिबेट में कुलपति ने हिस्सा नहीं लिया। छात्र संगठनों और उम्मीदवारों की ओर से आरोप लगाए गए कि गुरुवार को हुई इस डिबेट के जरिए सिर्फ खानापूर्ति की गई। खुले मैदान में डिबेट का आयोजन किया गया, न तो टेंट लगाया गया और न ही पानी की व्यवस्था की गई। माइक की व्यवस्था भी गड़बड़ नजर आई।
मगध महिला कॉलेज मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार
पीयू छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान मगध महिला कॉलेज में बुधवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को बीएन कॉलेज के हॉस्टल से पकड़ा गया। कोर्ट में पेश करने के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। इन पर महासचिव पद की निर्दलीय प्रत्याशी सलोनी राज के समर्थकों और एक पत्रकार से मारपीट का आरोप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।