पटना यूनिवर्सिटी में लाठीचार्ज के बाद छात्रों का गुस्सा बढ़ा, कुलपति बोले- चुनाव के लिए माहौल ठीक नहीं
पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्र संघ चुनाव न होने पर स्टूडेंट्स का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी गेट और सड़कों पर हंगामा किया।
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों पर बुधवार को हुए लाठीचार्ज के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा बढ़ गया है। गुरुवार को पीयू के हजारों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। पटना का अशोक राजपथ जाम हो गया। पांच घंटे तक छात्र यूनिवर्सिटी के गेट के पास प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने गेट पर ताला लगा दिया और उस पर चढ़ गए। दूसरी ओर, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभी माहौल ठीक नहीं है। स्थिति में सुधार आने के बाद ही छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा।
गुरुवार को छात्र संगठन के दो अलग-अलग समूहों ने आंदोलन की शुरुआत की। एक समूह बीएन कॉलेज से निकाला और कॉलेज बंद कराते हुए पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचा। वहीं दूसरा समूह दरभंगा हाउस पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय को बंद कराते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचा। छात्रों के दोनों समूह ने बुधवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध और छात्र संघ कराने की मांग को लेकर पांच घंटे तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन घेरे रखा और पूरे विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर दी।
स्टूडेंट्स का आरोप है कि पीयू में छात्र संघ चुनाव लंबे समय से नहीं हो रहे हैं, जिससे छात्र हितों की अनदेखी की जा रही है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए प्रतिनिधियों के अभाव में उनकी आवाज विश्वविद्यालय प्रशासन तक नहीं पहुंच रही है। बुधवार को कुलपति तथा पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रों ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक और गैरजरूरी करार दिया है। छात्र नेताओं ने कहा है कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती और घायल छात्रों को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप देंगे।
प्रदर्शन के कारण पीजी विभाग में चल रही सीआईए की परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी। हालांकि यह परीक्षा कब ली जाएगी, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराने के लिए एक बेहतर माहौल होना जरूरी है। राजभवन और प्रशासन से लगातार दिशा-निर्देश लिया जा रहा है। छात्र लगातार कैंपस में कुछ-कुछ घटनाएं कर देते हैं, जिसकी वजह से माहौल खराब हो जाता है।