पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान आधा दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र के सिर पर चोट लगी है।
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठियां भांजी। लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। घायलों का पीएमसीएच अस्पताल में इलाज कराया गया। इनमें से एक छात्र का सिर फूट गया। घायल छात्र का नाम रवि रंजन है। लाठीचार्ज के दौरान पटना के सिटी एसपी भी मौके पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पीयू में बीते दो सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े स्टूडेंट्स बुधवार दोपहर बाद चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
पटना विश्वविद्यालय में साल 2022 के बाद से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। इससे छात्रों का आक्रोश बढ़ रहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिसंबर महीने में चुनाव कराने को लेकर मंथन किया जा रहा है। पूर्व में इस बारे में छात्र संगठनों को आश्वासन भी दिया जा चुका है। नवंबर महीना आधे से ऊपर बीत चुका है लेकिन अभी तक चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों ने बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग की।
पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि राजभवन की ओर से निर्देश मिलने के बाद ही छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा। हालांकि, छात्रों का कहना है कि राजभवन ने चुनाव कराने से कोई रोक नहीं लगाई हुई है। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई कदम नहीं उठा रहा है। यूनिवर्सिटी में अभी तक छात्र संघ चुनाव का कैलेंडर जारी नहीं हुआ है।