Hindi Newsबिहार न्यूज़Lathicharge on students protesting for student union elections in Patna University

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान आधा दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र के सिर पर चोट लगी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 Nov 2024 10:14 PM
share Share

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठियां भांजी। लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। घायलों का पीएमसीएच अस्पताल में इलाज कराया गया। इनमें से एक छात्र का सिर फूट गया। घायल छात्र का नाम रवि रंजन है। लाठीचार्ज के दौरान पटना के सिटी एसपी भी मौके पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पीयू में बीते दो सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े स्टूडेंट्स बुधवार दोपहर बाद चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

पटना विश्वविद्यालय में साल 2022 के बाद से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। इससे छात्रों का आक्रोश बढ़ रहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिसंबर महीने में चुनाव कराने को लेकर मंथन किया जा रहा है। पूर्व में इस बारे में छात्र संगठनों को आश्वासन भी दिया जा चुका है। नवंबर महीना आधे से ऊपर बीत चुका है लेकिन अभी तक चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों ने बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग की।

ये भी पढ़ें:बदलेगी पटना यूनिवर्सिटी की सूरत, बिहार सरकार और RUSA से 370 करोड़ मंजूर

पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि राजभवन की ओर से निर्देश मिलने के बाद ही छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा। हालांकि, छात्रों का कहना है कि राजभवन ने चुनाव कराने से कोई रोक नहीं लगाई हुई है। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई कदम नहीं उठा रहा है। यूनिवर्सिटी में अभी तक छात्र संघ चुनाव का कैलेंडर जारी नहीं हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें