Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna two hostels students clashed panic due to firing several rounds outside BN College

पटना में दो हॉस्टलों के छात्र भिड़े, बीएन कॉलेज के बाहर कई राउंड फायरिंग से दहशत

पटना में दो हॉस्टलों के छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीएन कॉलेज हॉस्टल के बाहर फायरिंग भी हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 Aug 2024 07:28 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर हॉस्टल छात्रों के बीच भिड़ंत्त हो गई है। बीएन कॉलेज के हॉस्टल के सामने गुरुवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया है। छात्रों ने सैदपुर हॉस्टल के लड़कों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पीहरबोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। छात्रों ने पुलिस को चार खोखे भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि कुल चार से छह राउंड फायरिंग हुई है।

पीहरबोर थाने के एसएचओ अब्दुल हलीम ने बताया कि दोपहर 3.15 बजे उन्हें सूचना मिली कि सैदपुर हॉस्टल के लड़कों ने बीएन कॉलेज छात्रावास के गेट पर फायरिंग की है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां के छात्रों ने बताया कि करीब दो घंटे पहले बीएन कॉलेज हॉस्टल और सैदपुर हॉस्टल के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। तभी सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी।

बीएन कॉलेज के छात्रों ने पुलिस टीम को चार खोखे दिए। गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। साथ ही अन्य सूत्रों से घटना के बारे में और जानकारी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना गया रूट पर हाई टेंशन तार टूटने से अफरातफरी, कई ट्रेनों के पहिए थमे

बता दें कि पटना के हॉस्टलों में रहने वाले यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच अक्सर वर्चस्व को लेकर भिड़ंत्त होती रहती है। तीन महीने पहले पटना लॉ कॉलेज में छात्र हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पटेल छात्रावास के छात्र अमन पटेल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें