Hindi Newsबिहार न्यूज़High tension wire fell on Patna Gaya railway track route many trains stopped

पटना गया रूट पर हाई टेंशन तार टूटने से अफरातफरी, कई ट्रेनों के पहिए थमे, बड़ा हादसा टला

जहानाबाद जिले के नियाजीपुर हॉल्ट पर बुधवार शाम हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर पटरी पर गिर गया। इससे आग की लपटें उठ गईं। कुछ देर बाद यहां से एक पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 7 Aug 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार पटना-गया रेलखंड पर नियाजीपुर हॉल्ट के पास एक हाईटेंशन तार टूटकर पटरी पर गिर गया। इससे अफरातफरी मच गई। यह घटना बुधवार शाम करीब 6.45 बजे हुई। बताया जा रहा है कि शीशम का पेड़ गिर जाने से हाई टेंशन तार टूट गया। 25 हजार वोल्ट के बिजली का तार रेलवे ट्रैक पर गिर जाने से आग की लपटें उठ गईं। गनीमत रही कि हादसे के वक्त आसपास कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना के बाद सिकंदराबाद समेत कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।

बताया जा रहा है कि इस लाइन से करीब 15 मिनट पहले ही एक पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी। इसके बाद एक दूसरी पैसेंजर ट्रेन नियाजीपुर हॉल्ट पहुंचना ही वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पेड़ गिर जाने से हाई टेंशन तार टूट गया। अगर हादसे के वक्त हॉल्ट पर ट्रेन खड़ी रहती या प्लेटफार्म पर याी रहते तो बड़ी घटना हो सकती थी। करंट और आग से कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे और अनहोनी हो सकती थी। तार के टूटने के बाद आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने दूर से उसका वीडियो बनाया और इसकी सूचना रेलवे कर्मियों को दी।

सूचना पाकर जहनाबाद से रेलवे के अभियंताओं की टीम टावर वैगन के साथ मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे के बाद मरम्मत कर स्थिति को सामान्य किया। इस बीच आधा दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ट्रेनें पटना, जहानाबाद और नियाजीपुर हॉल्ट के बीच अप लाइन पर खड़ी रहीं। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई।

सिकंदराबाद समेत आधे दर्जन ट्रेनों के पहिए थमे

इस घटना के बाद पटना से खुलकर जहानाबाद होते सिकंदराबाद को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जहानाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। जहानाबाद से गुजरी 03269 पटना - गया पैसेंजर ट्रेन नियाज़ीपुर हॉल्ट के पहले रुकी रही। 03613 पैसेंजर ट्रेन जहानाबाद स्टेशन के पास और पटना - भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 03211 पैसेंजर और पटना - सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन के अलग-अलग जगहों पर रुके रहने से परिचालन पर असर पड़ा। गया - पटना डाउन लाइन पर भी 03374 पैसेंजर ट्रेन देरी से चली। रात 9:45 बजे घटनास्थल पर मौजूद एसएस इंजीनियर रविशंकर ने बताया कि अप लाइन को क्लियर कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें