पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू होगा, अलाइनमेंट का काम आखिरी चरण में
पटना से पूर्णिया के बीच प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलानमेंट का काम अंतिम चरण में है। अलाइनमेंट तैयार होते ही इसका टेंडर निकाल दिया जाएगा। नए अलाइनमेंट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 282 किलोमीटर होगी।
बिहार की राजधानी पटना से लेकर पूर्णिया तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट (मार्गरेखन) जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। अलाइनमेंट बनाने का काम अंतिम चरण में है। इस एक्सप्रसवे की डीपीआर भी बनाई जा रही है। इसके बनते ही इसकी मंजूरी जल्द ही ली जाएगी। इसके बाद इस सड़क का टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
पिछले दिनों पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट में बदलाव किया गया था। पूर्व में तैयार अलाइनमेंट को बदलकर नया तय किया गया था। इससे प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की लंबाई 32 किलोमीटर बढ़ गई। पहले इसकी लंबाई लगभग 250 किलोमीटर थी, जो अब 282 किलोमीटर कर दी गई है। नए साल में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने की संभावना है।
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर 17 बड़े पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज के अलावा कई छोटे पुल-पुलिया का निर्माण किया जाएगा। यह पटना के दिघवारा से शुरू होकर पूर्णिया के डगरूआ में खत्म होगा। इससे पटना और पूर्णिया के अलावा हाजीपुर, छपरा, सहरसा, दरभंगा जिले में आवागमन आसान हो जाएगा।
बता दें कि पटना से पूर्णिया तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के लिए पिछले केंद्रीय बजट में घोषणा हुई थी। इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) की देखरेख में किया जा रहा है। हालांकि, इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए किन-किन गांवों की जमीनें अधिग्रहित की जाएंगी, इससे अभी पर्दा नहीं उठा है। अलाइनमेंट तैयार होने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी।