पटना और मुजफ्फरपुर से वाल्मीकि आश्रम तक चलेंगी बसें, दो और रूट पर भी बस चलाने को मंजूरी
बिहार की राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल सीमा पर स्थित भैंसालोटन वाल्मीकि आश्रम तक बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के अरेराज से पटना के लिए नए रूटों पर भी बस चलाने को मंजूरी मिल गई है।
बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर से वाल्मीकिनगर होकर भैंसालोटन स्थित महर्षि वाल्मीकि के आश्रम तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इसे सुगम बनाने की तैयारी की है। पटना-मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर होकर भैंसालोटन तक बसों का परिचालन करेगी। इसे लेकर तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को स्वीकृति दे दी है। बसों के खुलने को लेकर भी समय तय किया गया है। इस रूट पर दो बसें चार फेरे रोज लगाएंगी। यह पहला मौका है, जब निजी या सरकारी स्तर पर पटना-मजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन तक सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। इसकी दूरी 215 किलोमीटर है। अब तक बेतिया और नरकटियागंज से निजी बस सेवा ही वाल्मीकि नगर आश्रम तक जाती हैं।
सरैया, जतकौलीघाट, लालगंज होकर पटना तक चलेगी बस
इसके अलावा सीतामढ़ी से बैरिया, भगवानपुर, सरैया, जतकौलीघाट, लालगंज होकर पटना तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसों को परिचालन भी किया जाएगा। इसकी अनुमति क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने दे दी है। यह भी नया रूट है। अब तक मुजफ्फरपुर, सरैया, मनिकपुर, वैशाली होकर हाजीपुर के रास्ते बसें पटना जाया करती थीं। जतकौलीघाट लालगंज रूट होने से सरैया से सटे वैशाली जिले के लाखों लोगों को सहुलियत होगी। इस रूट पर बसों का परिचालन नहीं हो रहा था। इसके लिए लोगों को लालगंज से ऑटो एवं निजी सवारी से लोग आना-जाना करते हैं। इस रूट पर दो बसें रोजाना चार फेरे लगाएंगी।
अरेराज से वाया साहेबगंज, देवरिया पटना को चलेगी बस
पूर्वी चंपारण के अरेराज से वाया साहेबगंज, देवरिया, छपरा, हाजीपुर होकर पटना के बीच बसों का परिचालन होगा। साहेबगंज, देवरिया और पारू के लोगों को छपरा मुख्यालय तक जाना आसान होगा। यह बस दो फेरा लगाएगी। वहीं, रक्सौल से पटना के बीच वाया सुगौली, मोतिहारी, इमलीचट्टी मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते पटना को जाएगी। यह बस भी पूरे दिन में दो फेरा लगाएगी।