पटना मेट्रो के काम में आई तेजी, अगस्त 2025 से इन 5 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन
पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इन पांचों स्टेशन के बीच अगस्त 2025 से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी।
बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। राज्य सरकार और मेट्रो के अधिकारी मिशन मोड में इस काम को पूरा करने में जुटे हुए हैं। अगस्त 2025 तक पटना में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआत में पटना के पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है, जो लगभग 6 किलोमीटर लंबा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर में आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अहम बैठक हुई। इसमें विभाग की पटना मेट्रो की सहायक प्रबंध निदेशक वर्षा सिंह, महाप्रबंधक विनीता श्रीवास्तव, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के अन्य अफसर मौजूद रहे।
बैठक में पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को मिशन मोड में करने पर जोर दिया गया। अभय सिंह ने कहा कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है। 15 अगस्त 2025 तक इसे शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
पटना मेट्रो में फिलहाल दो कॉरिडोर हैं। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी, जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर है। दोनों कॉरिडोर पर कुल 24 स्टेशन बनेंगे।
नितिन नवीन ने लिया जायजा
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के प्रगति कार्यों का जायजा लिया। वे ISBT मेट्रो रेल डिपो पहुंचे और वहां पर तैयार ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।