Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Metro rail will start running next year Samrat Choudhary tells inauguration date

अगले साल पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल, सम्राट चौधरी ने बता दी उद्घाटन की तारीख

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल पटना में मेट्रो रेल कॉरिडोर निर्माण समेत अन्य योजनाओं के लिए किया जाएगा। अगले साल पटना में मेट्रो रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी।

पीटीआई पटनाThu, 28 Nov 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में अगले साल यानी 2025 में मेट्रो रेल की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसके लॉन्चिंग की तारीख भी बता दी है। उन्होंने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जानकारी देते हुए कहा कि पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से चलने लगेगी। यानी कि पटनावासियों को 15 अगस्त 2024 से मेट्रो रेल की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने सदन में चालू वित्त वर्ष के लिए 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करते हुए एक बयान में यह बात कही।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बजट का उपयोग राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इस फंड का उपयोग पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को पूरा करने के लिए किया जाएगा। पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से अपना परिचालन शुरू करेगी। पर्यटन विभाग से संबंधित कई परियोजनाओं के विकास के लिए भी निधि का उपयोग किया जाएगा, जिसमें कैमूर जिले में 'पर्यटक केंद्र' का विकास भी शामिल है।"

बता दें कि बिहार में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार पटना में शुरुआती फेज में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्राथमिक कॉरिडोर पर आईएसबीटी बैरिया से मलाही पकड़ी तक मेट्रो दौड़ाने की योजना है, जिसे अगले साल 15 अगस्त तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार अपने खर्च पर 33 करोड़ में एक ट्रेन भी खरीदने वाली है। पिछले दिनों हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 115 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी।

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले पटना में मेट्रो दौड़ाएगी नीतीश सरकार, 33 करोड़ में खरीदेगी ट्रेन

पटना मेट्रो के प्रारंभिक चरण में दो प्राथमिक गलियारे शामिल हैं। उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में पटना जंक्शन से दानापुर तक मेट्रो चलेगी, जबकि पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के जरिए पटना साहिब क्षेत्र को एम्स से जोड़ा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें