पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर लगी आग, धुआं दिखने पर मची अफरातफरी
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। प्लेटफॉर्म के ऊपर जर्जर तारों के जॉइंट के पास शॉर्ट सर्किट से चिंगारी भड़क उठी। धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत स्टेशन की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन कर्मचारियों ने खुद प्रयास करके पहले ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर मौजूद स्टॉल के छज्जे पर अचानक चिंगारी भड़की। इससे छज्जे से धुआं उठने लगा। वहां मौजूद यात्री आग-आग चिल्लाने लगे। कुछ सेकंड के लिए स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। अगर आग स्टेशन परिसर के अंदर फैल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। रेलवे कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।