Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Junction railway station fire broke out on platform 1 panic after smoke seen

पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर लगी आग, धुआं दिखने पर मची अफरातफरी

बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Sep 2024 02:27 PM
share Share

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। प्लेटफॉर्म के ऊपर जर्जर तारों के जॉइंट के पास शॉर्ट सर्किट से चिंगारी भड़क उठी। धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत स्टेशन की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन कर्मचारियों ने खुद प्रयास करके पहले ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

ये भी पढ़े:पटना में भीषण आग, 6 जिंदा जले; मंजर दहला देगा, देखें फोटोज

रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर मौजूद स्टॉल के छज्जे पर अचानक चिंगारी भड़की। इससे छज्जे से धुआं उठने लगा। वहां मौजूद यात्री आग-आग चिल्लाने लगे। कुछ सेकंड के लिए स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। अगर आग स्टेशन परिसर के अंदर फैल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। रेलवे कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें