Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna High Court seeks answers from BPSC Nitish Govt on computer teacher recruitment exam result

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम रद्द होगा? हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से मांगा जवाब

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-1 के परीक्षा परिणाम को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी और बिहार सरकार से जवाब मांगा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 Aug 2024 03:21 PM
share Share

पटना हाई कोर्ट ने बिहार में 8 हजार से अधिक कंप्यूटर साइंस उच्च माध्यमिक शिक्षकों नियुक्ति के लिए ली गई टीआरई-1 परीक्षा के परिणाम और सप्लीमेंट्री रिजल्ट रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। अदालत ने इस मामले में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एवं नीतीश सरकार से जवाब मांगा है। दोनों को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया गया है।

पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने विजय शंकर तिवारी की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास कुमार पंकज ने हाई कोर्ट को बताया कि टीआरई-1 परीक्षा का विज्ञापन 30 मई 2023 को जारी किया गया था। विज्ञापन के अंतिम प्रकाशन के बाद योग्यता प्राप्त करने वाले 900 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया। परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है, क्योंकि किसी भी तरह से बड़ी संख्या में ईडब्लूएस सफल उम्मीदवारों की मेरिट सीरियल अनारक्षित सफल उम्मीदवारों की मेरिट सीरियल से कम नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़े:बिहार में फिर अटक गया है यूनिवर्सिटी और कॉलेज में वेतन और पेंशन, आंदोलन की धमकी

उनका कहना था कि विज्ञापन में दिए आवेदन की अंतिम तिथि जो 22 जुलाई 2023 थी, उसके बाद कई उम्मीदवारों ने योग्यता प्राप्त की। इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताहकेबादहोगी। इस बीच सरकार और बीपीएससी द्वारा हलफनामा दायर किया जाएगा। सरकार के जवाब के आधार पर कोर्ट की अगली सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें