Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna doctor duped of rupees 4 and half crores employee kept withdrawing money from his account for 8 years

पटना के डॉक्टर से साढ़े 4 करोड़ की ठगी, 8 साल तक खाते से रकम निकालता रहा कर्मी; ऐसे हुआ खुलासा

पटना के एक बड़े डॉक्टर के सथ उनके कर्मचारी ने ही साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी कर दी। आरोपी ने 8 साल तक धीरे-धीरे ये रकम खाते से निकाली। वह नेपाल भागने की फिराक में था। उसे पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 Aug 2024 02:42 AM
share Share

बिहार के राजधानी पटना में प्रमुख ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर बृजलाल से साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी हो गई। डॉ. बृजलाल के कर्मी ने ही बीते 8 सालों के भीतर धीरे-धीरे करके यह रकम खाते से निकाल ली। इससे उसने जमीनें भी खरीद लीं। इस संबंध में कर्मी ब्रजेंद्र कुमार, उसकी पत्नी भावना प्रिया, ब्रजेंद्र के बेटे-बेटी पर डॉ. बृजलाल ने कदमकुआं थाने में केस कराया है। डॉक्टर को इनकम टैक्स विभाग के नोटिस से इस बात की जानकारी हुई।

पुलिस ने ब्रजेंद्र और उसकी पत्नी को सोमवार सुबह दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद में रह रहा था। वह 15 साल पहले डॉक्टर बृजलाल के संपर्क में आया था। उसकी पत्नी एक निजी कंपनी का बीमा करती थी। ब्रजेंद्र के कहने पर डॉक्टर ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और खुद का बीमा करवाया। बाद में डॉक्टर को भरोसे में लेकर वह उनका घरेलू काम करने लगा।

शुरुआती दौर में आरोपी ब्रजेंद्र डॉक्टर के चेक जमा करता था। बाद में उसने डॉक्टर एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर कर साजिश के तहत चेक से रुपये निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ब्रजेंद्र ने डॉक्टर के बीमा के कागजात और बैंक में मोबाइल नंबर बदल दिए। उसने डॉक्टर की जगह बैंक में अपना मोबाइल नंबर दे दिया। साल 2016 से लेकर 2024 के बीच उसने करोड़ों रुपये की निकासी कर ली। बैंक में मोबाइल नंबर बदला हुआ होने से निकासी का पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़े:डॉक्टर से 4 करोड़ का साइबर फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग का केस बता ऐसे निकलवाए रुपये

बताया जा रहा है कि ब्रजेंद्र ठगी कर दरभंगा से नेपाल भागने की फिराक में था। कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि ठगी की रकम से उसने जमीन और फ्लैट भी खरीदे हैं।

आयकर नोटिस के बाद हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

इसी साल 17 और 18 जुलाई को डॉक्टर बृजलाल को आयकर विभाग ने 2023-2024 के लिए निर्गत टीडीएस नोटिस के माध्यम से भेजे। उस नोटिस में 32 लाख 26 हजार 100 रुपये और 4 लाख 11 हजार 900 रुपये निकलने का जिक्र था। इससे डॉक्टर के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक में जाकर अपने खातों के बारे में जानकारी ली, तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें