पशुपति पारस ने फिर ‘मोदी का परिवार’ छोड़ा, बिहार एनडीए में पांच पार्टियां, रालोजपा की छुट्टी?
- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एक बार फिर मोदी का परिवार छोड़ दिया है। बिहार एनडीए की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए लेकिन पारस की पार्टी रालोजपा को नहीं बुलाया गया।
समाजवादी नेता रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को तोड़कर उनके बेटे चिराग पासवान को कुछ साल परेशान और सत्ता से दूर रखने वाले उनके भाई और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस खुद किनारे लग गए हैं। पारस ने अपने सोशल मीडिया से एक बार फिर ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया है। कुछ समय से बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठकों में पारस या उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) को बुलाना बंद कर दिया गया है। सोमवार को पटना में एनडीए के नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें पांच पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। इसमें रालोजपा का कोई नेता नहीं बुलाया गया, जिससे अब ये साफ हो चला है कि पारस और रालोजपा की एनडीए से छुट्टी हो चुकी है। बस इसके ऐलान की खानापूर्ति कौन करेगा, ये देखना बाकी है।
लोकसभा चुनाव में एनडीए के बैनर तले मिली पांच सीट जीतकर चिराग पासवान ने जो धमाकेदार वापसी की, उसके बाद पशुपति पारस के सारे भ्रम धीरे-धीरे टूटे। रामविलास पासवान के जमाने से पटना में लोजपा का दफ्तर रहा बंगला पार्टी में टूट के बाद से पारस के कब्जे में था। सरकार ने वो दफ्तर खाली करवाकर चिराग की पार्टी को दे दिया। इसके पहले भी जब मुख्यमंत्री आवास पर 28 अक्टूबर को एनडीए नेताओं की बैठक बुलाई तो रालोजपा को नहीं बुलाया गया। उपचुनाव में चार सीट पर जीत के बाद जब एनडीए के नेता नीतीश से मिलने गए तो उसमें भी पारस की पार्टी से कोई नहीं था।
वे एनडीए में थे कब? पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार,बोले- अलग तो वह होता हो जो..
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले कहा था कि पशुपति पारस एनडीए में हैं कहां जो वो छोड़ने की बात कर रहे हैं। याद दिला दें कि लोकसभा चुनाव के पहले टिकट बंटवारा में पारस की पार्टी को जब एक भी सीट नहीं मिली थी तो पारस ने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ डिलीट कर दिया था। बाद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें मना लिया तो फिर उन्होंने ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया था। अब एक बार फिर उनके सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ गायब है। कुछ दिन पहले रालोजपा की बैठक में पार्टी के नेताओं ने 243 सीट पर तैयारी की बात करके यह संकेत दे दिया था कि भाजपा और एनडीए से उनके संबंध अब बदल चुके हैं।
दफ्तर खाली कराने से पशुपति पारस नाराज, आरएलजेपी की बैठक में पार्टी के भविष्य पर भी बोले
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पटना दफ्तर में सोमवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (लोजपा-आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने एनडीए की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
रामविलास वाले दफ्तर में 3 साल बाद चिराग पासवान की एंट्री, पारस का पता अब लोजपा-आर के पास
चार सीटों के उपचुनाव में सारी सीट जीतने से गदगद एनडीए के नेताओं ने 2025 का विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बताई। नेताओं ने कहा कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे राज्य में एनडीए दलों का संयुक्त कार्यक्रम चलेगा जिसकी शुरुआत बगहा से होगी। एनडीए दलों के सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक साथ लाने और उनमें समन्वय स्थापित करने की रणनीति पर काम होगा। एनडीए बिहार के गांव-गांव में "2005 के पहले का बिहार" और "2005 के बाद का बिहार" विषय पर आधा घंटे की फिल्म दिखाएगा, जिसके जरिए लालू यादव की पार्टी राजद के 15 साल (1990-2005) के कार्यकाल के दौरान राज्य के हालात की याद दिलाई जाएगी।