डेढ़-दो साल से हम अलग रह रहे हैं; पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई विवाद से रंजीत रंजन ने पल्ला झाड़ा
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पत्नी रंजीत रंजन ने उनके बयान से किनारा कर दिया है। कांग्रेस सांसद रंजन ने कहा कि वह पप्पू यादव से अलग रह रही हैं। उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच उनकी पत्नी एवं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बड़ा बयान दिया है। रंजन ने बुधवार को कहा कि उनका पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग बीते डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं। उनके बीच काफी मतभेद भी हैं। साथ ही उनका राजनीतिक करियर अलग-अलग है। बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। फिर पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि पप्पू यादव ने जो भी बयान दिया, इससे उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस मामले को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस मामले पर जो बयान चल रहे हैं, उससे मेरा और मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।
पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का नाम सामने आया। इसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया। साथ ही कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो वे महज 24 घंटे में लॉरेंस के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे।
दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई। इसका ऑडियो भी उन्होंने शेयर किया था।