Hindi Newsबिहार न्यूज़Outcry due to floods in Bihar Railway track submerged in water 9 trains cancelled routes of many changed

बिहार में बाढ़ से हाहाकार; पानी में डूबा रेलवे ट्रैक, 9 ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला रूट

बिहार में बाढ़ की चपेट में ट्रेनें भी आ गई हैं। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके चलते 9 ट्रेनें कैंसिल हो गई है। कईयों के रूट में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों के खुलने और बंद होने में आंशिक बदलाव किया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताSun, 22 Sep 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। जिसकी चपेट में कई जिले आ गए हैं। रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो गए हैं। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल सं.-195 के ग्रिडर तक शनिवार की देर रात बाढ़ का पानी पहुंच गया। इससे रात्रि 11.45 बजे से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस कारण नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि वरीय अभियंताओं की टीम मौजूद है। नदी का जलस्तर बढ़ने से रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। सुरक्षा के नजरिये से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ का रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है।

रद्द की गईं ट्रेनें

13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस

05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर

13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस

03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर

ये भी पढ़ें:मुंगेर में बाढ़ से हाहाकार; NH 80 पर चढ़ा गंगा का पानी, 80 हजार की आबादी तबाह

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। जिसकी चपेट में कई जिले आ गए हैं। रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो गए हैं। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल सं.-195 के ग्रिडर तक शनिवार की देर रात बाढ़ का पानी पहुंच गया। इससे रात्रि 11.45 बजे से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस कारण नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि वरीय अभियंताओं की टीम मौजूद है। नदी का जलस्तर बढ़ने से रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। सुरक्षा के नजरिये से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ का रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है।

रद्द की गईं ट्रेनें

13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस

05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर

13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस

03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर

ये भी पढ़ें:मुंगेर में बाढ़ से हाहाकार; NH 80 पर चढ़ा गंगा का पानी, 80 हजार की आबादी तबाह

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। जिसकी चपेट में कई जिले आ गए हैं। रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो गए हैं। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल सं.-195 के ग्रिडर तक शनिवार की देर रात बाढ़ का पानी पहुंच गया। इससे रात्रि 11.45 बजे से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस कारण नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि वरीय अभियंताओं की टीम मौजूद है। नदी का जलस्तर बढ़ने से रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। सुरक्षा के नजरिये से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ का रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है।

 रद्द की गईं ट्रेनें 

13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस

05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर

13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस

03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

05408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर

|#+|

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

22 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते।

22 सितंबर को बांका से खुलने वाली 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते।

22 सिंतबर को गोड्डा से खुलने वाली 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दुमका-जसीडीह के रास्ते।

रांची/भागलपुर से खुलने वाली 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग साईथिया-रामपुर हाट-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते।

गया से खुलने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते।

मालदा टाउन से खुलने 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन कटिहार-बरौनी-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 

22 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से।

गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर से।

13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सुल्तानगंज।

रामपुर हाट से खुलने वाली 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में।

भागलपुर से खुलने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ किउल से किया जायेगा।

भागलपुर से खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से।

रांची से खुल चुकी वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन जमालपुर में।

गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर से

भागलपुर से खुलने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ किउल से।

हावड़ा से खुलने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन कहलगांव में

23 सितंबर को जयनगर से खुलने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ कहलगांव से होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें