Hindi Newsबिहार न्यूज़only chirag paswan is Successor of ramvilash paswan ljp reacts on jitan ram manjhi

सिर्फ चिराग ही रामविलास के उत्तराधिकारी, पारस ने स्वार्थ के लिए पार्टी तोड़ा; मांझी के बयान पर बोले लोजपा MP

पशुपति पारस को मौका मिला था, पर स्वार्थवश उन्होंने पार्टी और परिवार को तोड़ा दिया। स्व. रामविलास पासवान के उतराधिकारी सिर्फ चिराग पासवान हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 Oct 2024 07:00 AM
share Share

लोजपा (रामविलास) के सांसद अरूण भारती ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पशुपति कुमार पारस को लेकर दिये गये बयान को उनकी पार्टी खारिज करती है। बुधवार को पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ रिश्तेदार होना ही उतराधिकारी होने का पैमाना नहीं होता। पशुपति पारस को मौका मिला था, पर स्वार्थवश उन्होंने पार्टी और परिवार को तोड़ा दिया। स्व. रामविलास पासवान के उतराधिकारी सिर्फ चिराग पासवान हैं। स्व. रामविलास पासवान जी ने अपने रहते हुए चिराग पासवान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा ता कि रामविलास पासवान की रिक्ति को पशुपति पारस ही भर सकते हैं। जीतन राम मांझी दिल्ली में स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में शामिल हुए थे। यहां रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा था कि रामविलास पासवान ने दलितों के लिए राजनीति की थी। उनके जाने के बाद इस कार्यक्रम में शून्यता आ गई है।

पशुपति पारस के बारे में जीतन राम मांझी ने कहा था, 'रामविलास पासवान तो चले गए लेकिन पशुपति पारस उनके स्वरूप हैं। पारस बाबू से रामविलास पासवान की जो रिक्ति है शायद उसे पूरा किया जा सके।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें