Hindi Newsबिहार न्यूज़One and half lakh job in education department bihar Nitish cabinet minister claims

बिहार में फिर नौकरी की बहार; शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख बहाली का नीतीश के मंत्री ने किया ऐलान

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर बहाली के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी गयी है। इनमें प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक आदि शामिल हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 Aug 2024 09:15 AM
share Share

बिहार में एक बार फिर नौकरी की बहार आने वाली है। नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग में फिर से बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी को लेकर बहाली निकलने वाली है। इस बात का एलान खुद नीतीश कैबिनेट के मंत्री ने किया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर बहाली के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी गयी है। इनमें प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक आदि शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि सभी विधायकों और विधान पार्षदों से 10-10 ऐसे सरकारी स्कूलों की सूची मांगी गई है, जो जर्जर स्थिति में हैं। इन स्कूलों के भवनों का राज्य सरकार जीर्णोद्धार कराएगी। कुछ जगहों पर यह काम भी शुरू भी कर दिया गया है। मदरसों में सिलेबस से जुड़े विवाद पर मंत्री ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सुधार के उपाय किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें:TRE-3 में शिक्षकों के बैकलॉग पदों की होगी गिनती, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के लिए राज्य में नौकरी और रोजगार बड़ा मुद्दा बना हुआ है। शिक्षा विभाग में अब तक 5 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। अभी भी शिक्षक बहाली टीआरई-3 पाइप लाइन में हो जिसमें एक लाख के लगभग भर्ती होना है। विगत 15 अगस्त को गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने 12 लाख नौकरी के साथ 34 लाख रोजगार का ऐलान किया। बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार पर अहम निर्णय लिया गया। इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें