Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC TRE 3 Backlog posts to be counted in teacher recruitment education department sought report

बीपीएससी तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में बैकलॉग पदों की होगी गिनती, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से पहले एवं दूसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली में खाली रह गए शिक्षकों के पदों की जानकारी मांगी है। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में इनकी गणना की जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 Aug 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

ऱोबाबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) तीसरे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 3) में बैकलॉग पदों की भी गिनती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने प्रथम और द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति के बाद कक्षा 9-10 और 11वीं-12वीं में शिक्षकों के रिक्त रह गए पदों की जानकारी मांगी है। पहले और दूसरे चरण के खाली पदों को तीसरे चरण में जोड़ा जाएगा। विभाग ने इस संबंध में सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बैकलॉग पदों को जोड़ते हुए कोटिवार रिक्त पदों की गणना का निर्देश दिया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा लिखे गए इस पत्र में जिलों को कहा गया है कि बैकलॉग की गणना करते हुए कोटिवार पद तीन दिनों के अंदर विभाग को भेजें। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षकों के कोटिवार पदों की गणना जिलाधिकारी के माध्यम से कराकर भेजना है। विभाग ने इस पत्र के साथ सभी जिलों को एक फॉर्मेट भी भेजा है, जिसमें पूरी रिपोर्ट सौंपनी है। जिलों को भेजे गए पत्र में शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि पूर्व में जिलों के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बैकलॉग की गणना नहीं की गई थी। इसलिए नए सिरे से जिलों को यह जानकारी भेजी जानी है।

 

ये भी पढ़ें:TRE 3 में आरक्षण का पुराना कोटा ही लागू होगा, शिक्षा विभाग का निर्देश

बता दें कि पिछले महीने बीपीएससी द्वारा शिक्षक बहाली फेज 3 परीक्षा का आयोजन किया था। अभ्यर्थियों को अब TRE-3 के रिजल्ट का इंतजार है। इससे पहले मार्च 2024 में भी तीसरे चरण के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था, मगर पेपर लीक होने के बाद उस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। फिर जुलाई में दोबारा परीक्षा कराई गई। तीसरे चरण के तहत बिहार में कक्षा एक से 12 तक के 87 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें