Hindi Newsबिहार न्यूज़Okha Guwahati Express engine fails at Patna Junction passengers worried AC and water problems also

पटना जंक्शन पर ओखा-गुवाहाटी का इंजन फेल, यात्री परेशान, एसी और पानी की भी समस्या

  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्येशन पार करे के बाद से ट्रेन के इंजन में खराबी आने लगी थी। लेकिन ड्राइवर ने जैसे तैसे इसे पटना जंक्शन तक पहुंचा दिया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में एसी भी खराब है और पानी की किल्लत है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on

अहम खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। खबर लिखे जाने तक (करीब एक घंटे से ज्यादा) यह ट्रेन पटना जंक्शन पर खड़ी रही और इससे सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। यह ट्रेन पटना रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर घंटे भर से ज्यादा तक रुकी रही। काफी इंतजार के बाद पैसेंजर बोगियों से निकलकर प्लेटफॉर्म आ गए तो हलचल सी स्थिति बन गई।

बताया जाता है कि ट्रेन के इंजन में पहले से ही खराबी थी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्येशन पार करे के बाद से ट्रेन के इंजन में खराबी आने लगी थी। लेकिन ड्राइवर ने जैसे तैसे इसे पटना जंक्शन तक पहुंचा दिया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में एसी भी खराब है और पानी की किल्लत है। पानी नहीं मिलने से यात्री और भी परेशान हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें