Hindi Newsबिहार न्यूज़Nurse chopped doctor private part after attempted gang rape in nursing home

नर्सिंग होम में गैंगरेप की कोशिश, डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटकर भागी नर्स

समस्तीपुर के मुसरीघरारी स्थित एक नर्सिंग होम में दुष्कर्म की कोशिश करने वाले डॉक्टर से बचने के लिए महिला नर्स ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 12 Sep 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुष्कर्म का प्रयास करने पर एक महिला नर्स ने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। यह घटना बुधवार रात को मुसरीघरारी थाना इलाके के गंगापुर पंचायत में तेलियापोखर स्थित एक निजी नर्सिंग सेंटर पर हुई। जानकारी अनुसार डॉक्टर और उसके दो साथी ने शराब पीने के बाद नर्स को नर्सिंग होम बुलाया। तीनों उनके साथ गैंगरेप की कोशिश की। नर्स े मना करने पर भी वे नहीं माने। इसके बाद अपनी रक्षा के लिए उसने ब्लेड से डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।

डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया। इसके बाद नर्स वहां से भाग गई। डॉक्टर के साथियों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया। पीड़िता एक जनेरा (ज्वार) के खेत में जाकर छिप गई। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नर्स को खेत से बाहर निकाला। एसएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने पूछताछ में अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद एसपी के आदे श पर मामले की जांच के लिए टीम कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई।

एसएसपी ने बताया कि घटना के समय अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था। इससे पता चलता है कि डॉक्टर और उसके दोनों साथियों ने गैंगरेप की साजिश पहले ही रच दी थी। अस्पताल से खून से सने कपड़े, एक कार और शराब की बोतल के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके बाद नर्स से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में देघड़ा निवासी डॉक्टर और उसके दोनों साथियों को गिरप्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:छेड़खानी से तंग आई महिला, अकेले में बुलाकर युवक का काटा प्राइवेट पार्ट

एसएसपी ने कहा कि जिस ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटा गया, उसे भी बरामद कर लिया गया। पीड़िता अगर समय पर वहां से नहीं भागती तो उसके साथ अनहोनी हो सकती थी। इस घटना में तुरंत कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी। वहीं, नर्स के साहस की भी इलाके में चर्चा हो रही है। पुलिस की ओर से उसे भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें