Hindi Newsबिहार न्यूज़Now there is a double engine government still such an incident Akhilesh Prasad Singh said on the stampede in Delhi

अब तो डबल इंजन की सरकार है, फिर भी ऐसी घटना... दिल्ली में भगदड़ पर बोले अखिलेश प्रसाद सिंह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के मामले पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अब तो डबल इंजन की सरकार है, फिर कैसे दिल्ली जैसे शहर में ऐसी घटना घट गई। ये बेहद ही दुखद और चिंताजनक है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
अब तो डबल इंजन की सरकार है, फिर भी ऐसी घटना... दिल्ली में भगदड़ पर बोले अखिलेश प्रसाद सिंह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। जिसमें बिहार के भी 9 लोगों की जान गई है। इस घटना पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दुख जताते हुए प्रशासन की विफलता करार दिया है। उन्होने कहा कि पहले तो आप की सरकार थी, लेकिन अब तो डबल इंजन की सरकार है, फिर कैसे इतनी बड़ी घटना घट गई।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होते हुए दिल्ली जैसे शहर में इस तरह की घटना होना, बड़ा ही दुखदायी और चिंताजनक है। भारत सरकार को इसकी तुरंत जांच करनी चाहिए, और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह फेल रहा है। प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है। इससे पहले आरजेडी चीफ लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने दिल्ली भगदड़ पर दुख जताते हुए जांच की मांग और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।

ये भी पढ़ें:फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आया लालू का रिएक्शन, कुंभ पर विवादित बयान दिया

आपको बता दें महाकुम्भ जाने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया था। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। इस कारण मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए। प्रत्यक्षदर्शी कई यात्रियों ने बताया कि वे मुश्किल से जान बचाकर स्टेशन से बाहर निकल पाए। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि महाकुम्भ के लिए चलाई जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस को 10 बजकर 10 मिनट पर चलना था, लेकिन वह लेट थी।

दूसरी तरफ, स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन भी करीब तीन घंटे लेट थी। इस कारण दोनों ही ट्रेन के हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर जमा हो गए। इसी बीच सूचना दी गई कि ट्रेन किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आ रही है। लोग भागने लगे तो कई लोग भीड़ में घिर गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस कारण कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें