Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Now Nitish government co operative department will open orgagani vegetable booth know about plan

अब सब्जी दुकान खोलेगी नीतीश सरकार, जानें क्या है सहकारिता विभाग का नया प्लान

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि सचिवालय और अन्य 15 इलाकों में सब्जी बूथ खोलने की योजना है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिए जाएंगे। सरकार आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है। इसी के तहत विभाग ने भी आर्गेनिक सब्जी की बिक्री को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 Aug 2024 12:41 AM
share Share

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है। सब्जी की आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को नीतीश सरकार मदद करेगी। उनके उत्पादों को बाजार मुहैया कराया जाएगा। सहकारिता विभाग ने इसकी योजना बनाई है। विभाग ने आर्गेनिक तरकारी बेचने के लिए सब्जी बूथ खोलने का निर्णय लिया है। पहले चरण में ट्रायल के तौर पर राजधानी पटना सहित प्रमुख शहरों में पंद्रह बूथ खोले जाएंगे।

इन दुकानों में बिक्री बढ़ने पर सब्जी बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सहकारी संघों के जरिए सब्जी बूथों पर तरकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि सचिवालय और अन्य 15 इलाकों में सब्जी बूथ खोलने की योजना है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिए जाएंगे। सरकार आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है। इसी के तहत विभाग ने भी आर्गेनिक सब्जी की बिक्री को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।

किसानों को मिलेगा उचित दाम

दरअसल, आर्गेनिक सब्जी के उत्पादन में लागत अधिक लगती है। ऐसे में इसका दाम अधिक होता है जबकि खुले बाजार में कम कीमत की सब्जी उपलब्ध रहती है। इसलिए इसे बेचने के लिए किसानों को स्थानीय स्तर पर बाजार नहीं मिल पाता है। उन्हें कम कीमत पर ही उत्पाद बेच पड़ता है। सब्जी बूथों के जरिए किसानों को आर्गेनिक तरकारी के उचित दाम दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

सहकारी समितियों को होगा फायदा

वर्तमान में राज्य के 20 जिलों के 300 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी सहकारी समितियां गठित हैं। करीब 41 हजार इसके सदस्य बन चुके हैं। सरकार की योजना सभी जिलों में इसका विस्तार करने की है। इसे देखते हुए सहकारिता विभाग अभी से ही इसके लिए बाजार विकसित करने की तैयारी कर रहा है। सब्जी बूथ उसी दिशा में एक कदम है।

ऑनलाइन बेची जा रही सब्जी

वर्तमान में ऑनलाइन सब्जी बेची जा रही है। तरकारी मार्ट से लोग सब्जी खरीद सकते हैं। मार्ट से कई होटल, इस्कॉन मंदिर जैसी संस्थाएं सब्जी खरीद रही हैं। सामान्य दिनों में तरकारी मार्ट के जरिए रोजाना 75 हजार से एक लाख रुपये तक की सब्जी बिक रही है। वेजफेड के जरिए वर्ष 2019 से अब तक 74251 टन सब्जी बेचकर 130 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हुआ है।

पंत भवन में सब्जी बिक्री केंद्र हुआ बंद

इससे पहले राजधानी में कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से सब्जी बिक्री केंद्र खुला था। पंत भवन में इसकी दुकान थी। यहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मदद से सब्जी बेची जा रही थी। यह योजना परवान नहीं चढ़ी तो विभाग ने इसे फ्रेंचाइजी को दे दिया। अभी यह दुकान नहीं खुलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें