Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Now Internation games events in Patna Bihar also Nitish government making Khelganv City in 100 acres

इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताएं अब पटना में भी, नीतीश सरकार सौ एकड़ जमीन पर बनाएगी खेलगांव सिटी

पटना शहर के आसपास ही खेलगांव बनेगा। जिला प्रशासन द्वारा पुनपुन में डुमरी के क्षेत्र में जमीन तलाशी जा रही है। इस इलाके को फिलहाल प्राथमिकता इसलिए दी जा रही है क्योंकि यहां एनएच-83 भी है

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 10 Aug 2024 12:15 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त खेलगांव सिटी बनाई जाएगी। खेल गांव सिटी में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। खेल विभाग ने पटना जिला प्रशासन से खेलगांव के लिए 100 एकड़ जमीन मांगी है। जिला प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही जमीन उपलब्धता से संबंधित प्रस्ताव जिला प्रशासन भेजेगा। पटना शहर के आसपास ही खेलगांव बनेगा। जिला प्रशासन द्वारा पुनपुन में डुमरी के क्षेत्र में जमीन तलाशी जा रही है। इस इलाके को फिलहाल प्राथमिकता इसलिए दी जा रही है क्योंकि यहां एनएच-83 भी है और बिहटा-सरमेरा सड़क भी गुजरती है। बेहतर सड़क संपर्कता होने से डुमरी क्षेत्र के आसपास खेलगांव बनने की संभावना ज्यादा है। हालांकि, बिहटा भी एक विकल्प है। हवाई, ट्रेन और सड़क मार्ग से आने-जाने में ज्यादा समय नहीं लगे इसका भी ध्यान रखा जाएगा ताकि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पटना में आयोजित हो सके।

उद्योग के लिए 250 एकड़ जमीन देगा जिला प्रशासन

पटना जिला में औद्योगिक क्षेत्र के लिए बियाडा ने जिला प्रशासन से 250 एकड़ जमीन मांगी है। खेलगांव सिटी के अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी जिला प्रशासन जमीन तलाश रहा है। उद्योग विभाग ने भी जमीन उपलब्ध कराने की बाबत पत्र लिखा है। जिला प्रशासन औद्योगिक क्षेत्र के लिए फतुहां क्षेत्र में जमीन तलाशेगा। यहां पहले से औद्योगिक क्षेत्र और इकाइयां भी हैं। इसके अतिरिक्त बियाडा को भी जमीन चाहिए। फतुहा क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।

जमीन तलाशने के लिए टीम गठित

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने खेल विभाग द्वारा मांगी गई जमीन की तलाश के लिए अपर समाहर्ता राजस्व के नेतृत्व में एक टीम भी बना दी है। अपर समाहर्ता को जमीन तलाशने का दायित्व सौंपा गया है। संबंधित अंचलाधिकारी से विमर्श कर निरीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही जिला प्रशासन प्रस्ताव बनाकर भेजेगा।

क्या कहते हैं पटना के जिलाधिकारी?

 

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले में कहा है कि खेल विभाग ने खेलगांव बनाने के लिए 100 एकड़ जमीन मांगी है। पुनपुन क्षेत्र में जमीन देखी जा रही है। दूसरे क्षेत्र को भी विकल्प के तौर पर रखा गया है। एक टीम बनाई गई है। जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल आयोजन हो सकेंगे

खेलगांव में खेल से जुड़ी सारी सुविधाएं होंगी। यहां प्रशिक्षण सह आवासीय सुविधा मिलेगी। टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल मैदान, खो-खो, वालीबॉल मैदान, शूटिंग रेंज, स्क्वैश, स्वीमिंग पूल, जूडो व बॉक्सिंग हॉल, हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान, बड़ा इनडोर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और आउटडोर स्पोर्ट्स की सुविधा होगी। इसके तैयार होने के बाद यहां प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें