Hindi Newsबिहार न्यूज़Not everyone can be Indira Gandhi Politics intensifies on India Pakistan ceasefire Congress puts up posters in Patna

हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता... भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सियासत तेज, पटना में कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बिहार में नई सियासत शुरू हो गई है। पटना में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि 'मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता! इस पोस्टर को केंद्र सरकार पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता... भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सियासत तेज, पटना में कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। 9 आतंकी ठिकानों समेत 40 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान के डीजीएमओ के आग्रह के बाद भारत ने युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद सीजफायर की घोषणा हो गई। लेकिन अब इस मामले पर बिहार में सियासत जोर पकड़ रही है। पटना में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि 'मां तुझे सलाम, हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता!' पटना में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की भी फोटो है।

वहीं इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि 'युद्ध विराम हो, लेकिन भारत की शर्तों पर हो। अमेरिका को बाप बनने नहीं देना चाहिए।' उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत जैसे स्वाभिमानी देश की ओर से पहले घोषणा करने का अधिकार किसने दिया।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी से कर दी बड़ी मांग
ये भी पढ़ें:यज्ञ से भक्ति का माहौल बनता है, मन भी शुद्ध होता है; जब तेजस्वी ज्ञान देने लगे

पप्पू यादव के सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत किसी बाहरी दबाव से काम नहीं करता है। भारत अपने शौर्य और आत्मबल से चलता है। उन्होंने दोहराया कि सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश की जनता को गर्व है। इस बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ थमा है, खत्म नहीं हुआ है। हमें भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व है। इस बीच सभी देशवासियों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर दुश्मनों के तथ्यहीन दुष्प्रचार से सावधान रहें।

ये भी पढ़ें:आतंकी करा सकते हैं गड़बड़ी, सीमावर्ती इलाकों में बरतें सतर्कता: सीएम नीतीश

सीजफायर पर जारी सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई है। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि हमने शुरू से ही सेना पर भरोसा किया है। सेना ने साहस और वीरता के साथ पाकिस्तान को बढ़िया जवाब दिया है। भारतीय सेना पर हमें गर्व है। संसद का विशेष सत्र बुलाकर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें